
तीन दिन से घर में लटकी थी लाश, बदबू आने पर हुआ खुलासा, हवा से फूला शव
सीकर. राजस्थान के सीकर शहर के वार्ड 38 में मोहल्ला कुरेशियान में मंगलवार को एक 52 वर्षीय शख्स का शव पंखे से लटका हुआ मिला। मृतक नईमुद्दीन पुत्र हाजी अलीम खां का शव तीन से चार दिन पुराना बताया जा रहा है। जिसकी भनक कमरे से भयंकर बदबू आने पर हुई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतरवाकर एसके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां पोस्टमार्टम की कवायद शुरू की गई। कोतवाली थाना एएसआई बीरबल सिंह ने बताया कि मोहल्ला कुरैशियान में अंजुमन स्कुल के पास एक शख्स द्वारा आत्महत्या किए जाने की जानकारी मिली थी। मौके पर पहुंचकर देखा तो शव पंखे से लटका हुआ था। जिसे कब्जे में लेकर एसके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। परिजनों से रिपोर्ट लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
भयंकर बदबू से हुई जानकारी, हवा भरने से फूला शव
मृतक के भाई मुइनुद्दीन की रिपोर्ट के अनुसार मृतक घर में अकेला ही था। उसने कमरे में अंदर से कुंदी लगाकर आत्महत्या की। जिसकी किसी को भनक तक नहीं हुई। मंगलवार सुबह कमरे से तेज बदबू आई तो खिड़की खोलकर देखा। जहां सामने ही मुदनुद्दीन का शव फंदे से लटका दिखा। पुराना होने से शव हवा भरने से फूल चुका था। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी। जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसी बीच पार्षद ने इसकी सूचना केातवाली पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
पीहर गई थी पत्नी, मानसिक रूप से था बीमार
पुलिस में दी गई रिपोर्ट के अनुसार मृतक मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। कुछ दिनों पहले ही उसकी पत्नी बच्चे को लेकर अपने पीहर महाराष्ट्र के अकोला चली गई थी। जो मंगलवार को सुबह ही पहुंची है। इस बीच ही उसने तनाव में आकर मौत को गले लगा लिया। रिपोर्ट में लिखा है आत्महत्या के मामले में उन्हें किसी पर कोई शक नहीं है।
Published on:
22 Mar 2022 01:32 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
