सीकर. पिपराली रोड पर एक रेस्टोरेंट संचालक पर पड़ोसी ने शुक्रवार रात को तोड़फोड़ करने के साथ ही पीड़ित इलियास व उसके यहां काम करने वाले श्रमिकों पर शराब की खाली बोतलों से जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने खाना खा रहे कस्टमर्स के साथ भी मारपीट व गाली-गलौच की। पीड़ित ने उद्योग नगर थाना में मामला दर्ज कराया है। मामले के अनुसार पीड़ित इलियास पुत्र सत्तार खां निवासी सीकर फतेहपुर रोड ने बताया कि वह पिपराली रोड सीकर में तन्दुरी नाइट के नाम से रेस्टोरेंट चलाता है। पीड़ित का पड़ौसी आरोपी सोयव बहलीम व उसका छोटा भाई सायल बहलीम पिछले तीन सालों से उसकी दुकान बन्द करवाने के लिए तरह -तरह के प्रयास कर रहा है। आराेपी ने शुक्रवार रात को पीड़ित इलियास पर शराब की खाली बोतलों से जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने उसकी दुकान के अन्दर आकर तोड़फोड़ भी की। शीशे तोड़ दिए व खाना खा रहे कस्टमर्स से मारपीट और गाली-गलौच की। इलियास के पैरों में चोट आई है।