24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

व्याख्याता व वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परिणाम में देरी से तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का बिगड़ेगा गणित

आरपीएससी की पहल से प्रदेश के 9 लाख बेरोजगारों को मिल सकती है राहतदेरी की वजह से एजेन्सियों के साथ बेरोजगारों को करना होगा प्रतीक्षा सूची का इंतजार

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Ajay Sharma

Mar 24, 2023

व्याख्याता व वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परिणाम में देरी से तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का बिगड़ेगा गणित

​शिक्षामंत्री को समस्या बताते राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के पदा​धिकारी

पहले परीक्षा और फिर परिणाम की देरी शिक्षक भर्ती की तैयारियों में जुटे बेरोजगारों की खुशियों के गणित को बिगाड़ रही है। पिछले साल राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से प्रथम श्रेणी व्याख्याता और वरिष्ठ अध्यापक भर्ती की परीक्षा कराई गई। लेकिन अभी तक राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से परिणाम जारी नहीं किया जा सका है। दूसरी तरफ राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से फरवरी-मार्च महीने में ही 48 हजार पदों के लिए तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का आयोजन कराया गया। चयन बोर्ड की ओर से प्रांरभिक आंसर की भी पिछले दिनों जारी कर दी गई। चयन बोर्ड की ओर से अगले महीने तक परिणाम जारी करने की भी आस है। इस मामले में रीट द्वितीय लेवल के अभ्यर्थियों की ओर से पहले व्याख्याता व वरिष्ठ अध्यापक भर्ती का परिणाम जारी करने की मांग भी उठने लगी है। इस मामले में राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला को बेरोजगारों की पीड़ा बताई है।

ऐसे समझें फायदे-नुकसान का गणित

केस एक: तो तृतीय श्रेणी के अभ्यर्थियों को ज्यादा मौके
सीकर निवासी सुशील कुमार ने बताया कि शिक्षक भर्ती की तीनों परीक्षा दी है। वरिष्ठ अध्यापक भर्ती और तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में सफलता मिलने की पूरी आस है। उनका कहना है कि सरकार को पहले व्याख्याता व वरिष्ठ अध्यापक भर्ती का परिणाम जारी करना चाहिए, जिससे दोनों में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को बार-बार कार्यग्रहण नहीं करना पड़े।


केस दो: सत्यापन के फेर में उलझेंगे बेरोजगार
जयपुर निवासी हरिमोहन मीणा ने बताया कि तीनों शिक्षक भर्तियों की वजह से परीक्षा एजेन्सियों की दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया उलझ सकती है। जिन अभ्यर्थियों का अपर पे ग्रेड वाली भर्ती में चयन होगा वह निश्चित तौर पर उसमें ही कार्यग्रहण करेंगे। इसलिए चयन बोर्ड को व्याख्याता व वरिष्ठ अध्यापक भर्ती का परिणाम आने के बाद तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का परिणाम जारी करना चाहिए।

चयन बोर्ड का तर्क: नहीं करेंगे परिणाम का इंतजार
बेरोजगारों की मांग पर चयन बोर्ड की ओर से अपना रूख स्पष्ट किया जा चुका है। चयन बोर्ड अध्यक्ष भी कई बार कह चुके है कि तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का परिणाम समय पर जारी किया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि बोर्ड की ओर से व्याख्याता व वरिष्ठ अध्यापक भर्ती के परिणाम की प्रतीक्षा नहीं की जाएगी।

एक्सपर्ट व्यू....
व्याख्याता व वरिष्ठ अध्यापक भर्ती का परिणाम समय पर जारी होने से नौकरी की दौड़ में शामिल सभी बीएड डिग्रीधारियों को फायदा नहीं मिल सकेगा। इसलिए आरपीएससी को दोनों परीक्षाओं का परिणाम इस महीने के आखिर तक जारी कराना चाहिए। इससे तृतीय श्रेणी के अभ्यर्थियों को भी फायदा मिलेगा। इस मामले में शिक्षा मंत्री को भी युवाओं की भावनाओं से रूबरू करा दिया है।
उपेन यादव, प्रदेश अध्यक्ष, बेरोजगार एकीकृत महासंघ