
SPECIAL NEWS: ग्रामीणों ने यूडीएच मंत्री खर्रा से की नीमकाथाना नगर परिषद विस्तार की मांग
नीमकाथाना. नीमकाथाना प्रधान पति व पूर्व सरपंच वीरेंद्र यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर राजकीय बालूराम चिकित्सालय सिरोही में एंबुलेंस भेंट की है। एम्बुलेंस का लोकार्पण नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व सरपंच वीरेंद्र यादव की पुण्यतिथि पर परिजनों ने अस्पताल में एंबुलेंस भेंट कर पीड़ित मानवता की सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया है।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने नीमकाथाना नगर परिषद का विस्तार करने सहित कई मांगें रखी। इस पर मंत्री खर्रा ने ग्रामीणों की मांगों को जायज बताते हुए जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने नगर परिषद सीमा विस्तार को लेकर कहा कि सिरोही बाइपास के पास दो बड़ी कॉलोनियां विकसित होने पर वहा से भी मांग आई थी। उससे पहले भी उनका विचार था कि परिषद का सीमा विस्तार होना चाहिए। उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वार्डो के पुनर्गठन में भेदभाव हुआ इससे मतदाताओं की संख्या में भी काफी बड़ा अंतर आया है।
कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि राजेंद्र यादव, अजीतगढ़ प्रधान शंकरलाल यादव, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष विष्णु चैतानी, दौलतराम, डॉ रणजीत जाखड़, सरपंच संघ अध्यक्ष जय सिंह, सीकर संभाग उपाध्यक्ष बंशीधर यादव, बीसीएमओ भूपेंद्रसिंह शेखावत, पीएमओ भंवरलाल, सिरोही चिकित्सा अधिकारी सुनील यादव, नयाबास सरपंच सोनू, पवन पालीवाल नरसिंहपुरी, काशीराम नाथा की नांगल, बद्रीप्रसाद शर्मा सहित सहित काफी लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ जेपी यादव ने किया। इससे पहले खर्रा का नीमकाथाना में कई जगह- स्वागत किया गया।
ये रखी मांगें
ग्रामीणों ने मंत्री खर्रा के सामने सिरोही को नगर परिषद में शामिल करने, सिरोही पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत व स्टाफ बढ़ाए जाने, सिरोही राजकीय महात्मा गांधी स्कूल में विज्ञान संकाय खोलने, सिरोही कस्बे की बढ़ती हुई आबादी व हाईवे पर बढ़ते अपराधों को देखते हुए पुलिस चौकी खुलवाने, पीने के पानी की समस्या को दूर करने, कस्बे में रोडवेज एक्सप्रेस बसों का ठहराव करवाने सहित कई मांगें रखी।
Published on:
10 Mar 2024 11:05 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
