
अतिक्रमण पर प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग
सीकर/खाचरियावास . कस्बे के रुलाणा से वाया खाचरियावास होकर कल्याणपुरा तक बनने जा रही स्टेट हाईवे को लेकर गांव के गणगौरी चौक में शुक्रवार शाम को ग्रामीण एकत्रित होकर स्टेट हाईवे को गांव के अंदर से होकर निकालने की मांग को लेकर एकजुट हुए।
ग्रामीणों ने बताया की सड़क निर्माण को लेकर अलग-अलग तरह की भ्रांतियां फैलाई जा रही है जोकि सरासर गलत है। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण को लेकर प्रशासन से मांग की है कि उक्त सड़क मार्ग पर चिन्हित कच्चे व पक्के निर्माण को हटाकर रास्ता दुरस्तीकरण किया जाए, जिससे सड़क निर्माण सुचारू रूप से चालू किया जा सके।
बैठक के दौरान ग्रामीणों ने सोमवार को एसडीएम को लिखित में ज्ञापन देकर सड़क मार्ग के दौरान कच्चे-पक्के चिन्हित निर्माण को जल्द हटाकर उक्त कार्रवाई जल्द से जल्द करने की बात भी कही। कुछ दिन पहले स्टेट हाईवे निर्माण को लेकर वार्ड 2 व 4 के चिन्हित कच्चे पक्के निर्माण हटाए जा चुके हैं, लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद आगे की कार्रवाई नहीं हुई। इस दौरान सरपंच रामलाल मीणा, मंगलचंद बुरड़क,नरेंद्र सिंह शेखावत, लालचंद बुरड़क, गिरधारी लाल ऐचरा,नारायण लाल भादू, रघुवीर लोरा, कल्याण सिंह सोलंकी, बाबूलाल हल्दुनिया, मदनलाल सांखला,दौलत सिंह आदि थे। बैठक के दौरान ग्रामीणों ने पक्के निर्माण तोड़ने पर प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग भी की है। सड़क निर्माण के दौरान पूर्व में सार्वजनिक निर्माण विभाग के आदेश पर ग्राम पंचायत द्वारा कच्चे पक्के निर्माण हटाने को लेकर नोटिस जारी किए थे। कुछ लोगों ने आवासीय भूखंड का पट्टा होने का हवाला देकर जयपुर हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका दायर करने वालों में रवि रवि प्रकाश शर्मा, मुकेश सोनी, ओम प्रकाश सोनी, सुरेंद्र सोनी, गजांनद सोनी, जगदीश प्रसाद शर्मा, पहलाद सोनी, शंकर सोनी व विक्रम सोनी की याचिका पर हाई कोर्ट से 8 सप्ताह का स्टे दिया गया है।
Published on:
18 Mar 2023 12:41 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
