
रामगढ़ शेखावाटी. रेल संघर्ष समिति कायमसर के प्रतिनिधिमंडल उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर के महाप्रबंधक टीपी सिंह को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन भेजकर सीकर -चूरू के मध्य रेल सेवा बढ़ाने की मांग की है। रेलवे सर्घष समिति के परमेश्वर स्वामी ने बताया कि ज्ञापन में सीकर-चूरू के मध्य दिसम्बर 2017 से शुरू की गई एकमात्र रेल शाम चूरू से चलकर सीकर पहुंचती है। यही रेल दूसरे दिन सुबह सीकर से चूरू के लिए चलती है। सुबह सीकर की तरफ यात्रीभार अधिक होता है। इस कारण चूरू से सीकर के लिए सुबह के समय नई रेल चलाने, रेवाड़ी से सीकर आने वाली गाड़ी नम्बर 59528 का फेरा चूरू तक बढ़ाने के साथ ही चूरू से सीकर होते रेल संख्या 59227 रेवाड़ी तक चलवाने, रेल संख्या 14721, 14722 सराय रोहिला से सीकर सुबह 4:40 बजे से रात्रि सवा दस बजे तक खड़ी रहती है। इस रेल का फेरा गंगानगर या बीकानेर तक फेरा बढ़ाने, बीकानेर हरिद्वार वाली गाड़ी का फेरा सीकर तक बढ़ाने, सरदारशहर सीकर के मध्य रेल शुरू करवाने, श्रीगंगानगर-सीकर के मध्य रेल सेवा शुरू करने की मांग की है। ज्ञापन की प्रति डीआरएम उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर सहित उच्चाधिकारियों को भी प्रेषित की गई है। ज्ञापन पर संघर्ष समिति के बनवारीलाल शिवराण,मुस्ताक खां पूर्व उपसरपंच,राजपाल शिवराण आदि ने हस्ताक्षर कर रेल सेवा में बढ़ोतरी कर नागरिकों को रेल सेवा का लाभ दिलवाने की मांग की है।
खोटिया का लाल करेगा देश का प्रतिनिधित्व
रामगढ़ शेखावाटी. खोटिया गांव के मूल निवासी अर्जुन सिंह शेखावत ने पीकल बाल इन्टरनेशनल प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। अर्जुन सिंह ने बैंकॉक में आयोजित इन्टरनेशनल पीकल बॉल प्रतियोगिता में देश की टीम में चयन किया गया है। शेखावत के इस उत्कृत्ट प्रदर्शन को देखकर ही पीकल बाल ऐसोसियन ने बैंकॉक में आयोजित इन्टरनेशनल पीकल बाल युगल प्रतियोगिता में भारत की ओर से अर्जुन सिंह शेखावत व डा.भरतराज शर्मा की टीम बनाई गई है।
Published on:
04 Apr 2018 05:32 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
