सीकर. अभिभाषक संघ के बैनर तले एडवोकेट सुरक्षा अधिनियम लागू करने की मांग को लेकर मंगलवार को जिला मुख्यालय पर अभिभाषक संघ मीटिंग हॉल में अधिवक्ताओं ने सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया। अधिवक्ताओं ने कहा कि सरकार को सद्बुद्धि देने और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की भगवान से गुहार लगाई। इसी प्रकार अभिभाषक संघ नीमकाथाना की ओर से न्यायालय परिसर में अध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया। महासचिव देवेन्द्र कुमार बागड़ी ने बताया कि पाठ के बाद विधायक सुरेश मोदी व उपखंड अधिकारी को सीएम के नाम अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागु करने की मांग का ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे।