सीकर। जिला मुख्यालय पर शिक्षक संघ शेखावत की ओर से शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य में लगाने के विरोध में पिछले कई दिनों से लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है इसी कड़ी में बीते दिन से कलेक्टर के सामने शिक्षकों की ओर से क्रमिक धरना दिया जा रहा है। आज दूसरे दिन भी शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट के बाहर क्रमिक अनशन और धरना शुरू किया। शिक्षक संघ शेखावत की सभा अध्यक्ष सुमन भानुक ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार एक साजिश के तहत शिक्षकों को से गैर शैक्षणिक कार्य करवाने पर तुली हुई है जिसका शिक्षक पिछले काफी दिनों से विरोध जता रहे हैं।