18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में करोड़ों के दान ने बदल दी सरकारी स्कूलों की तस्वीर

सरकारी स्कूलों के हालात सुधारने के लिए भामाशाह प्रदेश की 66 हजार स्कूलों की कायापलट करने में लगे हुए है।

2 min read
Google source verification
सरकारी स्कूलों के हालात सुधारने के लिए भामाशाह प्रदेश की 66 हजार स्कूलों की कायापलट करने में लगे हुए है।

राजस्थान में करोड़ों के दान ने बदल दी सरकारी स्कूलों की तस्वीर

बीकानेर/सीकर.

सरकारी स्कूलों के हालात सुधारने के लिए भामाशाह प्रदेश की 66 हजार स्कूलों की कायापलट करने में लगे हुए है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने करीब डेढ़ साल पहले समाज को स्कूलों से जोडऩे के लिए ज्ञान संकल्प पोर्टल शुरू किया था। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस पोर्टल का शुभारंभ किया था। इसके लिए अब तक प्रदेश की 66 हजार स्कूलों में 8 करोड़ से अधिक की राशि दान की है। पहले भामाशाहों को दान के लिए कार्यालयों की कागजी कामों में उलझते रहते थे, जिसमें समय बहुत लगता था, लेकिन ज्ञान संकल्प पोर्टल पर भामाशाह ऑनलाइन की जाती है। इसके लिए स्कूल शिक्षा परिषद् की कमेटी की ओर से सूचना की जाती है। इन स्कूलों में अब तक 87 करोड़ दान दी गई है।


यह है मुख्यमंत्री विद्यादान कोष की रिपोर्ट
मुख्यमंत्री विद्यादान कोष में प्राप्त राशि में प्रत्येक जिले के एक शहरी आदर्श विद्यालयों को अधिकतम 50 लाख रुपए के विकास कार्य करवाने का निर्णय, 21 जिलों के 21 शहरी आदर्श विद्यालयों के लिए 50-50 लाख रुपए स्वीकृत करने, शिक्षा में सीएसआर के अंतर्गत कार्य करवाने के लिए कम्पनियों को आकर्षित करने व 14 विद्यालयों में कार्य प्रगति पर, 6 विद्यालयों में टेण्डर प्रक्रिया जारी व एक कार्य प्रक्रियाधीन है।


प्रवासी भी करते हंै सहयोग
सरकारी स्कूलों में देश की विभिन्न कंपनियों की ओर से सरकारी स्कूलों में निर्माण के लिए कई प्रोजेक्ट चल रहे है।
वहीं राजस्थानी प्रवासी जो देश के विभिन्न राज्यों में है वहां विभाग के अधिकारी इनसे संपर्क कर राजस्थानी प्रवासियों के कार्यक्रम में इनसे बातचीत करते है और सरकारी स्कूलों में सुविधाओं के लिए सहयोग भी देते है।


भामाशाहों को मिलेगी छूट
पोर्टल के माध्यम से दी गई सहयोग राशि पर आयकर अधिनियम की धारा 80 जी के अंतर्गत छूट का प्रावधान है।
पोर्टल पर किए गए दान व कार्य के लिए भामाशाह/संस्थानों को भामाशाह के नवीन दिशा-निर्देशानुसार प्रोत्साहन मिलेगा।


कार्य राशि लाख
स्वयं का प्रोजेक्ट बनाकर 7538.26
डोनेट टू स्कूल 212.09
मुख्यमंत्री विद्यादान कोष 1037.90
सपोर्ट ए प्रोजेक्ट 0.09
कुल 8788.34


विद्यालयों में भवन निर्माण का कार्य भामाशाह राशि लाख
राआउमावि लिलाम्बा, जालौर 373
राआउमावि सिसोदा राजसमंद 562
राआउमावि गुडा एन्दला, पाली 251
गीतादेवी बागड़ी राबाउमावि नापासर 335.4
राआउमावि, ओटवाला, पाली 187.3
राउमावि बिरामी, जोधपुर 175
इचरजी देवी पटावरी राउमावि मोमासर, बीकानेर 100
राबाउमावि रानोली सीकर, सीकर 50


सीएसआर के अंतर्गत कम्पनियों की ओर से विद्यालयों का निर्माण
कंपनी का नाम, विद्यालय का नाम, अनुमानित लागत, विशिष्ट विवरण
-होण्डा कार्स इण्डिया, राबाउमावि टपूकडा अलवर, 7 करोड़, विद्यालय भवन का निर्माण
-बीपीसीएल नोएडा, राउमावि भादरा, 7.5 करोड,़ विद्यालय भवन का निर्माण
-आरएटीपी चित्तौडगढ़, राउमावि बाडोलिया चितौडगढ़, 3 से 4 करोड,़ विद्यालय भवन का निर्माण
-भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, राउमावि मेनार, उदयपुर, 14.98 करोड़ खेल स्टेडियम
-एनएलसी इण्डिया लिमिटेड, राजकीय नेत्रहीन आवासीय विद्यालय बीकानेर, 81 लाख, विभिन्न कार्य


इनका कहना है
ज्ञान संकल्प पोर्टल में सीएसआर के अंतर्गत काफी काम हुए है। इसमें कोई भी भामाशाह अपने आप प्रोजेक्ट का चयन कर सकते है और इसकी ऑनलाइन ही स्वीकृति मिल जाती है। जिससे भामाशाह के लिए काफी आसान हो गया। -
नूतनबाला कपिला, संयुक्त निदेशक, माध्यमिक शिक्षा