21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बालेश्वर धाम में होंगे विकास कार्य, पर्यटकों की सुविधाओं में होगा इजाफा

पर्यटकों की सुविधाओं में होगा इजाफा, क्षेत्रवासियों में खुशी नीमकाथाना के 5 धामों पर सावन माह में लाखों की संख्या में आते हैं श्रद्धालु  

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Mukesh Kumawat

Feb 06, 2023

बालेश्वर धाम में होंगे विकास कार्य, पर्यटकों की सुविधाओं में होगा इजाफा

बालेश्वर धाम में होंगे विकास कार्य, पर्यटकों की सुविधाओं में होगा इजाफा

मुकेश निराणियां

नीमकाथाना. अरावली की वादियों के बीच स्थित बालेश्वर धाम और भागेश्वर धाम की नया साल में कायापलट होने की उम्मीद है। दोनों धामों के विकास कार्यो के लिए पिछले दिनों करीब 5 करोड़ 88 लाख 57 हजार की स्वीकृति मिल चुकी है। भविष्य में सबकुछ सही रहा तो नीमकाथाना क्षेत्र के दोनों धामों विकास को पंख लगेंगे। इनके विकास को लेकर क्षेत्र में खुशी की लहर है। योजना के तहत बालेश्वर धाम और भागेश्वर में पौधा रोपण, जमीन का समतलीकरण का कार्य, मन्दिर तक सड़क को जोड़ा जाएगा, चौक में इंटरलॉकिंग टाईल्स, महिला और पुरूषों के लिए सुलभ शौचालय का निर्माण तथा बालेश्वर धाम के चार दीवारी का निर्माण के साथ लोन का कार्य, कुंड तक सड़क व इंटरलॉकिंग टाइल्स, सामुदायिक भवन और पार्किग क्षेत्र का निर्माण होगा। क्षेत्र में स्थित सभी धामों के विकास को लेकर राजस्थान पत्रिका समय समय पर समाचार प्रकाशित कर जिम्मेदारियों का ध्यान आकर्षित करवाया है।

दो मंजिला विश्राम गृह का निर्माण

धाम पर सावन माह में लाखों श्रद्धालु व पर्यटक आते हैं। धाम का विकास होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ग्रामीणों को रोजगार मिलेंगे। वहीं विकास होने से बालेश्वर धाम और भागेश्वर पर विदेशी सैलानी आ सकेंगे। श्रद्धालु रात को ठहर सके इसके के लिए दो मंजिला विश्राम गृह और कुंड का निर्माण होगा। दोनों धामों का विकास कार्य जल्द शुरू होगा। नीमकाथाना तहसील के आस-पास में यह सबसे बड़ा धाम है। वर्तमान में धाम पर आवारा पशु भी श्रद्धालुओं के लिए परेशानी का सबब बने हुए। धाम पर सुबह से शाम आवारा सांड दिनभर विचरण करते हैं।