29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mystery: कृष्ण भक्त युवती का गायब होना बना पहेली: ससुराल नहीं गई, लड्डू गोपाल की करती थी भक्ति

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ से एक कृष्ण भक्त युवती का गायब होना 18 दिन से पहेली बना हुआ है। वार्ड 20 निवासी 26 वर्षीय प्रियंका 29 मई से घर से गायब है।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Jun 16, 2023

कृष्ण भक्त युवती का गायब होना बना पहेली: ससुराल नहीं गई, लड्डू गोपाल की करती थी भक्ति

कृष्ण भक्त युवती का गायब होना बना पहेली: ससुराल नहीं गई, लड्डू गोपाल की करती थी भक्ति

disappearance of a Krishna devotee girl became a puzzle: did not go to her in-laws house, used to worship Laddu Gopal. सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ से एक कृष्ण भक्त युवती का गायब होना 18 दिन से पहेली बना हुआ है। वार्ड 20 निवासी 26 वर्षीय प्रियंका 29 मई से घर से गायब है। कुछ सालों पहले हुई शादी के बाद उसने ससुराल जाने से मना कर दिया था। करीब छह महीने पहले वृंदावन से लड्डू गोपाल की मूर्ति लाकर वह उसकी सेवा करती थी। भक्ति भाव में रहते हुए वह परिजनों से गृह त्याग कर वृंदावन में वास की बात कहा करती थी। सोशल मीडिया पर भक्ति गु्रप्स से जुड़ी वह उन पर भी चैट करती थी। दूसरी ओर परिजनों को उसके एक युवक से भी बातचीत के सबूत मिले हैं। जिसके आधार पर उन्हें उस युवक पर भी उसे बहला- फुसलाकर ले जाने का संदेह है। मामले में असमंजस में उलझे परिजन पुलिस में भी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवा चुके हैं। पर उन्हें पुलिस से भी कोई ठोस कार्रवाई होती नहीं दिख रही।

पूजा-पाठ में रहती, करती वृंदावन जाने की बात
भाई जय ने बताया कि प्रियंका सुबह जल्दी उठकर एक बगीची में जाती थी। वहां मंदिरों में साफ- सफाई व पूजा पाठ कर करीब डेढ़ से दो घंटे बाद लौटती। इसके बाद वृंदावन से लाए लड्डू गोपाल को नहलाने व खिलाने- पिलाने के साथ उनकी सेवा करती। शाम को भी वह पूजा करती। कई बार वह घर छोडकऱ ठाकुरजी की सेवा के लिए वृंदावन जाने की बात भी परिजनों से करती थी।

मोबाइल में मिले दोनों सबूत
जय ने बताया कि प्रियंका के मोबाइल की जांच करने पर भी उसके भक्ति संबंधी सोशल मीडिया गु्रप पर तुलसी की माला मंगवाने और वृंदावन जाकर भगवान की अराधना करने की इच्छा जताने सरीखी चैट सामने आई है। दूसरी ओर एक युवक से भी बातचीत होना सामने आया है। युवक खुद को दुबई में बताते हुए प्रियंका के लापता होने से खुद को अनजान बता रहा है।

तीन दिन ढूंढकर आए वृंदावन, पुलिस से मदद की गुहार
परिजनों के अनुसार गुमशुदगी दर्ज करवाने के बाद उन्हें पुलिस से पर्याप्त सहयोग नहीं मिला। ऐसे में परिजन अपने स्तर पर ही उसे ढूंढने वृंदावन गए। जहां तीन दिन घूमने के बाद भी उन्हें प्रियंका का कोई सुराग नहीं मिला। भाई जय का आरोप है कि मामले में एसपी से भी गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन किसी भी स्तर पर कोई कार्रवाई होती नहीं दिख रही। उसके अनुसार पुलिस दोनों एंगल पर काम करे तो प्रियंका का पता लगाया जा सकता है।