
VIDEO: सरकारी पार्किंग में अव्यवस्था, रास्तों पर भी दिखा अतिक्रमण, तोरण गेट पर निजी बसों का जमावड़ा
सीकर/खाटूश्यामजी. दांतारामगढ़ के नए एसडीएम गोविंद भीचर मासिक मेले की एकादशी रविवार दोपहर को खाटूधाम पहुंचें और ई-रिक्शे में बैठकर व पैदल चलकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसडीएम जिधर से गुजरे वहां उन्हें सिर्फ अव्यवस्थाएं दिखी। एसडीएम ने सबसे पहले रींगस रोड पर स्थित 52 बीघा में स्थित नगरपालिका पार्किंग का जायजा लिया। मगर यहां प्रवेश और निकासी सही नहीं होने के साथ अधिकतर वाहन सड़क के पास खड़े मिले और पुलिस का पर्याप्त जाप्ता भी नहीं दिखा।
एसडीएम ने मौके पर ठेकेदार और ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिसकर्मी को बुलाकर समस्या का कारण पूछा। इसपर पार्किंग ठेकेदार ने कहा कि पुलिस के अभाव में कई वाहन चालक पार्किंग में लगे कर्मचारियों के साथ मारपीट तक कर जाते हैं। ऐसे में यहां 50 के करीब पुलिसकर्मी हो तभी व्यवस्था सुव्यवस्थित की जा सकती है।
इसके बाद एसडीएम सहित तहसीलदार अम्मीलाल मीना, नायब तहसीलदार श्रवण कुमार कुड़ी, पटवारी जगदीश प्रसाद बिजारणियां ने ई-रिक्शे में बैठकर हनुमानपुरा रोड, रोडवेज स्टैंड, संस्कृत विद्यालय के पास से मंढा चौराहा पहुंचकर जानकारी ली। इसके बाद एसडीएम ने पैदल चलकर राजकीय पशु चिकित्सालय के पास स्थित सरकारी विद्यालय के भवन में ठहरे हुए रैगर समाज के लोगों से जानकारी ली। वहां स्थित श्री श्याम राजीविका कलस्टर कार्यालय भवन को भी देखा। यहां से एसडीएम राजु की चेन के रास्ते से होकर श्री श्याम मित्र मंडल धर्मशाला से मंदिर के नए निकासी मार्ग, कबूतर चौक, मंदिर के पुराने निकासी मार्ग, जैन मंदिर की गली से होते हुए अस्पताल चौराहा से तोरण द्वार तक का जायजा लिया।
एसडीएम ने मुख्य बाजार में श्रद्धालुओं की राह में बाधा बन रही पानी की टंकी और दर्शन मार्ग पर कुछ संकरे रास्तों पर भी चर्चा की।
वहीं रास्तों पर हो रखें अस्थाई अतिक्रमण सहित ई-रिक्शा की बेतरतीब तरीके से हो रही आवाजाही पर भारी नाराजगी जताई। इस दौरान एसडीएम ने कई रेहड़ी व ठेले वालों से पहचान-पत्र मांगा तो कईयों के पास मौके पर दस्तावेज ही नहीं मिले। वहीं कई जगह गंदगी का आलम दिखा। वहीं तोरण द्वार पहुंचने पर एसडीएम को अधिकारियों ने बताया कि यहां मासिक मेले के अलावा रूट सहित निजी बसों व सवारी वाहनाें का जमावाड़ा होने से होने वाली अव्यवस्थाओं से अवगत करवाया। गौरतलब है कि तत्कालीन कलक्टर डॉ.अमित यादव ने पालिका ईओ को पार्किंग व्यवस्था सुदृढ़ करने, वैंडिंग और नोन वैंडिंग जोन बनाने, अतिक्रमण पर कार्रवाई करने, पुलिस को ई-रिक्शा का रूट तय करने सहित परिवहन विभाग को रूट की निजी बसों के स्टैंड को निर्धारित करने व अवैध बसों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए। मगर अधिकारियों ने केवल फोरी कार्रवाई कर अपने काम से इतिश्री कर ली, जिसके चलते खाटू में रोज-दर रोज बढती अव्यवस्थाओं के चलते हर आम परेशान हो रहा है।
‘रोजाना दो घंटे खाटू के लिए दूंगा’
पत्रिका से एसडीएम भीचर ने बताया कि खाटू में जहां अव्यवस्थाओं का आलम काफी अधिक दिखा वहां पहली प्राथमिकता 52 बीघा की पार्किंग व्यवस्था को सुदृढ़ करना और श्रद्धालुओं की राह में रोड़ा बने अस्थाई अतिक्रमण को हटाना है। इसके लिए शीघ्र ही पालिका ईओ व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी। एसडीएम ने कहा कि भक्तों व आमजन की समस्याओं को दूर करने के लिए रोजाना शाम को दो घंटे खाटू के लिए दूंगा।
Published on:
28 Aug 2023 09:03 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
