
VIDEO: जिला कलक्टर शरद मेहरा ने किया पदभार ग्रहण
नीमकाथाना. नवसृजित नीमकाथाना जिले में सोमवार को कलक्टर शरद मेहरा ने पदभार ग्रहण किया। शरद मेहरा ने कहा कि नीमकाथाना जिला को प्रगति की राह पर लाने के लिए रोडमैप तैयार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आमजन की समस्याओं का निराकरण करना उनकी प्रथम प्राथमिकता रहेगी। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से बात कर जिले का फ ीडबैक लिया है। गणेश्वर तीर्थ धाम को विकसित करने के लिए तैयार करवाई गई डीपीआर को लेकर उन्होने कहा कि धाम के प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाया जाएगा। नीमकाथाना जिले में औद्योगिक क्षेत्र स्थापित हो रहे हैं उन पर भी गहराई से काम किया जाएगा, जिससे लोगों को रोजगार मिले। उन्होंने कहा कि जिले में पेयजल समस्या सहित अहम समस्याओं से आमजन को कैसे मुक्ति दिला सकते है इस दिशा में भी कार्य किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न संगगठनों की ओर से नव नियुक्त जिला कलक्टर का अभिनंदन भी किया गया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर अनिल महला, उपखंड अधिकारी राजवीर यादव, तहसीलदार महेश ओला सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे।
Published on:
19 Feb 2024 09:51 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
