29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: डोटासरा के पास होंगे 10-20 करोड़ के दो हजार के नोट, रावण व दुर्योधन की तरह जाएगी अहंकारियों की सरकार: सांसद सुमेधानंद

सीकर. सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा व श्रीमाधोपुर विधायक दीपेंद्र सिंह पर तीखा सियासी हमला साधा है।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Jun 16, 2023

mp sumedhanand saraswati latest news

सीकर. सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा व श्रीमाधोपुर विधायक दीपेंद्र सिंह पर तीखा सियासी हमला साधा है। अहंकारी बताते हुए उन्होंने रावण व दुर्योधन की तरह उनकी भी सता जाने की बात कही है। वे शुक्रवार को थोई में भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। दो हजार का नोट बंद करने के डोटासरा के बयान पर उन्होंने कहा कि दो हजार का नोट अब भी दो हजार रुपए में ही चल रहा है। पर कांग्रेस के लोगों को चिंता इस बात की है कि उनके पास तिजोरी में ये नोट पड़े हैं। अब वे उन्हें निकाले तो इनकम टैक्स घर में रखें तो कूड़ा होने का डर है। ऐसे में वे बुरी तरह फंस गए हैं। कहा, डोटासरा के पास भी हो सकता है कि 10-20 करोड़ रुपए दो-दो हजार के नोट के पड़े हो। इसलिए उन्हें नोट याद आया है। बोले, पीएम मोदी का उद्देश्य बड़े नोट बंद कर भ्रष्टाचार को रोकना है।

उन्होंने कहा कि थोई तो अव्यवस्थाओं का गढ़ है। जहां से रोजाना पुलिस प्रताडऩा, पानी में हेराफेरी व रास्ते रोकने की शिकायतें आती है। कहा, कांग्रेस नेताओं का ये अहंकार ज्यादा नहीं चलेगा। रावण व दुर्योधन का अहंकार भी नहीं रहा। उनका भी राजपाट चला गया। कांग्रेस का भी जाएगा। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर घोटाल,अपराध व अनाचार का आरोप लगाते हुए कांग्रेस सरकार को उखाडकऱ भाजपा की सुनिश्चित जीत का दावा भी किया। वहीं, श्रीमाधोपुर के पूर्व विधायक झाबर सिंह खर्रा ने ने भी प्रदेश में आगामी विधानसभा के साथ 2024 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा के भारी बहुमत से जीत का दावा किया।