
कुम्भाराम लिफ्ट पेयजल परियोजना की डीपीआर तैयार, इस साल धन्नासर में बिछेगी लाइन, अगले साल तक पानी
अजय शर्मा
Kumbharam lift: सीकर. सीकर व झुंझुनूं के 1133 से अधिक गांव-ढाणियों के लोगों के लिए थोड़ी राहतभरी खबर है। नहरी पानी की करीब 30 साल से राह ताक रहे लोगों की आस इस बार भी भले ही कागजों में दौडेग़ी, लेकिन राहत की उम्मीद अब थोड़ी नजदीक आ गई है। योजना की डीपीआर बनकर तैयार हो चुकी है। प्रोजेक्ट कार्यालय की ओर से लगभग 8780.11 करोड़ रुपए की डीपीआर सरकार को भिजवा दी है। अभी योजना को प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति का इंतजार है। इस महीने के आखिर तक योजना को स्वीकृति मिल सकती है। पिछले दिनों ही मुख्यमंत्री ने बजट बहस के बाद की घोषणाओं में Kumbharam lift Project को भी शामिल किया था। भले ही सरकार ने इस बजट में कुम्भाराम लिफ्ट पेयजल परियोजना के लिए 500 करोड़ रुपए का बजट देने का ऐलान किया हो, लेकिन इस साल सीकर व झुंझुनूं के लोगों को इंतजार ही करना पड़ेगा। सूत्रों का दावा है कि सरकार ने योजना के लिए 24 महीने का समय तय किया है। पहले साल धन्नासर इलाके में लाइन बिछाने व संसाधन जुटाने का काम होगा। योजना के तहत 200 किलोमीटर से अधिक पेयजल लाइन बिछाने का काम भी होगा। एक्सपर्ट की मानें तो सीकर व झुंझुनूं जिले के 1133 गांव-ढाणी व 13 कस्बों में हनुमानगढ़ के धन्नासर के पास (आरडी 10) से नहरी पानी आएगा। हनुमानगढ़ से पानी अलसीसर, मुकन्दगढ़ होते हुए सीकर जिले में आएगा।
झुंझुनूं जिले से दो लाइन अलग बिछेगी
झुंझुनूं जिले से दो पेयजल लाइन अलग-अलग बिछाई जाएगी। पहली लाइन झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गावों में जाएगी। जबकि दूसरी लाइन सीकर जिले के श्रीमाधोपुर, खंडेला व नीमकाथाना क्षेत्रों में जाएगी। इसी लाइन के जरिए सीकर, दांतारामगढ़ व धोद विधानसभा क्षेत्र में पानी आना है।
30 साल से इलाके में पानी सबसे बड़ी समस्या
सीकर जिले के 800 से अधिक गांवों में पिछले 30 सालों से पेयजल ही सबसे बड़ी समस्या है। इसलिए हर विधानसभा चुनाव में यह मुद्दा गूंजता रहा है।
सरकार ने जेआइसीए से लिया लोन
कुम्भाराम लिफ्ट पेयजल योजना की कुल लागत लगभग 8 हजार 780 करोड़ रुपए आएगी। इसके लिए सरकार ने जेआइसीए से लोन लिया है। सरकार की ओर से इस योजना के जरिए सीकर जिले की जनता को फिलहाल इंदिरा गांधी नहर के पानी की सप्लाई की जाएगी। भविष्य में यमुना का पानी भी मिलने की आस है।
सीकर के 6 विधानसभा क्षेत्रों के 844 गांव व 13 कस्बों को मिलेगा फायदा
इस योजना के तहत धोद, सीकर, खंडेला, दांतारामगढ़, श्रीमाधोपुर व नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र के 844 गांव-ढाणियों को सीधे तौर पर फायदा मिलेगा। इस योजना के तहत अब तक सूरजगढ़ इलाके में काम पूरा हो चुका है। जबकि सीकर की योजना से चिड़ावा व नवलगढ़ इलाके के 269 गांव व 5 कस्बों को भी फायदा मिलेगा।
लक्ष्मणगढ़ व फतेहपुर के प्रोजेक्ट से अलग
लक्ष्मणगढ़ व फतेहपुर के गांवों में मीठा पानी पहुंच चुका है। डीपीआर में बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए मलसीसर व लक्ष्मणगढ़ व फतेहपुर के प्रोजेक्ट से अलग लाइन बिछाई जाएगी, जिससे नहरबंदी के समय लोगों को परेशानी नहीं हो।
Published on:
09 Mar 2022 02:08 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
