
कनेक्शन नहीं होने से ट्यूबवेल खराब, प्याऊ सूखे
पलसाना. कस्बे के सीएचसी में इनदिनों पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। पानी के अभाव में अस्पताल में बनी टंकियां और प्याऊ सूखे पड़े है। विधायक कोटे से बनी ट्यूबवेल करीब एक साल से बिना बिजली कनेक्शन के है। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि उन्होंने विद्युत विभाग से कनेक्शन का एस्टीमेट बनावाकर जल विभाग को काफी समय पहले दे दिया था। सरकारी अस्पताल के मुख्य गेट के पास बनी सीमेंट की टंकी और मटका प्याऊ में पिछले दो माह से पानी नहीं डल पा रहा है। साथ ही अस्पताल के पुराने ट्यूबवेल में पानी कम होने से प्याऊ में भी पानी नही डाला जा रहा है। जिससे मरीजों और तिमानदारों को पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है।
चिकित्सा प्रभारी डॉ पीडी बराला ने बताया कि ट्यूबवेल के विद्युत कनेक्शन के लिए जल विभाग को विद्युत विभाग से एस्टीमेट भिजवा रखा है। गेट के पास बनी टंकी में जलदाय विभाग की आपूर्ति से पानी आता था वो भी बंद हो रखा है। उसके लिए भी जलदाय विभाग में बात कर रखी है। जल्द कोई दूसरी व्यवस्था करवाते है।
मूंडरू में लीकेज से रोजाना बहता है पेयजल
मूंडरू. कस्बे में जहां एक तरफ लीकेज के कारण रोजाना हजारों लीटर पेयजल व्यर्थ बह रहा है। वहीं अधिकांश मोहल्लों में पेयजल सप्लाई नहीं होने से त्राहि-त्राहि मची है। करीब एक दर्जन से अधिक जगहों पर लीके हैं। लीकेज कारण पेयजल सप्लाई प्रभावित हो रही है।
पृथ्वी सिंह कॉलोनी, संस्कृत विद्यालय के सामने, वार्ड 11 तथा कुम्हारों के मोहल्ले में तीन-चार माह से पेयजल नहीं हो रही। इन दिनों लोगों को पेयजल की भीषण समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि शिकायत के बावजूद जलदय विभाग के अधिकारी-कर्मचारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। पेयजल को लेकर ग्रामीण कई बार प्रदर्शन भी कर चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग ने शीघ्र लिकेजों को ठीक नहीं किया तो आंदोलन किया जायेगा। उधर सरपंच सुमित्रा देवी ने बताया कि जलदाय विभाग समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहा है।
Published on:
13 Apr 2019 06:55 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
