16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: अपरिहार्य कारणों से रींगस के विकास पर ‘ताला’

रींगस . कस्बे में चल रही राजनीतिक खींचतान चरम पर है। इस खींचतान का खामियाजा कस्बे की जनता को भुगतना पड़ रहा है। बुधवार को जहां दस माह बाद लोगों को विकास कार्यों की आस जगी थी वह गुरुवार दोपहर में टूट गई।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Mukesh Kumawat

May 26, 2023

,

Video: अपरिहार्य कारणों से रींगस के विकास पर 'ताला',Video: अपरिहार्य कारणों से रींगस के विकास पर 'ताला'

रींगस. कस्बे में चल रही राजनीतिक खींचतान चरम पर है। इस खींचतान का खामियाजा कस्बे की जनता को भुगतना पड़ रहा है। बुधवार को जहां दस माह बाद लोगों को विकास कार्यों की आस जगी थी वह गुरुवार दोपहर में टूट गई। स्वायत्त शासन विभाग निदेशक एवं विशिष्ट शासन सचिव हृदेश कुमार शर्मा ने 15 मई को आदेश जारी करके नगर पालिका अध्यक्ष हरीशंकर निठारवाल को अध्यक्ष नगर पालिका रींगस के पद पर कार्य करने का आदेश जारी किया था। बुधवार को कार्यग्रहण करने के एक दिन बाद ही हृदेश कुमार ने अपने ही 15 मई के आदेश को अपरिहार्य कारणों का हवाला देते हुए निरस्त कर दिया।
राजनीतिक की भेंट चढ़ रहे विकास कार्य
सीकर जिला न्यायालय ने 27 जुलाई 2022 को तीन संतान मामले में प्रतिद्वंदी उम्मीदवार हरिशंकर निठारवाल को अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किया था व अशोक कुमार कुमावत के निर्वाचन को शून्य घोषित कर दिया था। हरिशंकर निठारवाल विधायक महादेव सिंह खंडेला के विपक्षी खेमे से माने जाते हैं। इसी के चलते पिछले दस माह से अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण करने के आदेश जारी नहीं हो पाए थे। मामले को लेकर विधायक महादेव सिंह से बात करनी चाही तो उनके पीए सुखदेव ने विधायक के अभी बात नहीं कर पाने का हवाला दिया। नगर पालिका में अध्यक्ष पद का चार्ज नहीं मिलने के चलते विकास कार्यों से जुड़े ठेकेदारों के दस माह में करीब 4 करोड़ से अधिक रुपए के भुगतान लंबित हैं। अध्यक्ष पद का चार्ज मिलने पर ठेकेदारों को अपने भुगतान मिलने की एक आस जगी थी। आदेश निरस्त होते ही ठेकेदारों में भी मायूसी छा गई। ठेकेदारों का कहना है कि उन्होंने अपनी जेब से पैसा लगाकर निविदाओं के कार्य करवाए थे, लेकिन भुगतान नहीं मिलने से उन्हें आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ रही है।

विधानसभा में दो बार गूंजा था मुद्दा
न्यायालय से निर्वाचित घोषित हुए अध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल को चार्ज नहीं देने का मुद्दा पिछले दिनों विधानसभा में दो बार उठा था। नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने मुद्दा उठाते हुए सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए थे।

&सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला है, सरकार खुद ही आदेश जारी करके खुद के आदेश को निरस्त कर देती है, सरकार मामले को लेकर हाईकोर्ट गई थी, लेकिन वहां स्टे नहीं मिला तो अब खुद के आदेश को खुद ही निरस्त कर दिया। यह रींगस की जनता के साथ अन्याय है।
-बंशीधर बाजिया, भाजपा नेता

&न्यायालय से जनता की उम्मीदों को न्याय मिला था लेकिन स्थानीय विधायक सत्ता का दुरुपयोग करके मुझे व्यक्तिगत निशाना बना रहे हैं, यह रींगस की जनता के साथ अन्याय है जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।
-हरिशंकर निठारवाल, अध्यक्ष नगर पालिका रींगस