6 मई को शेखावाटी अंचल के सीकर शहर में 'स्त्री देह से आगे' विषय विवेचन कार्यक्रम होगा।
पत्रिका के संस्थापक श्रद्धेय कर्पूरचंद्र कुलिश जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में छह मई को शेखावाटी अंचल के सीकर शहर में 'स्त्री देह से आगे' विषय विवेचन कार्यक्रम होगा। यह आयोजन शहर के पालवास रोड स्थित प्रिंस एनडीए एकेडमी के सभागार में मंगलवार सुबह दस बजे होगा। कार्यक्रम को पत्रिका समूह के प्रधान सम्पादक गुलाब कोठारी संबोधित करेंगे।
जिसमें शेखावाटी अंचल के सीकर के अलावा चूरू व झुंझुनूं जिले की गृहिणियां, अधिकारी, कर्मचारी व विभिन्न संगठनों से जुड़ी महिलाएं शामिल होगी। कार्यक्रम में कोठारी विभिन्न विषयों पर महिलाओं व छात्राओं से संवाद भी करेंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सीकर पत्रिका के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/share/16Bz6zuqaX/ पर देख सकते हैं।