23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब आया ऐसा सॉफ्टवेयर जो करेगा ऐसा काम, स्कूलों पर होगी सीधी नजर, वहीं फर्जीवाड़े पर लगेगा अंकुश…

स्कूलों में गड़बड़ी रोकने के लिए शिक्षा विभाग ने एक सॉफ्टवेयर तैयार किया है।

2 min read
Google source verification
sikar news

सीकर.

सरकारी स्कूलों में बच्चों को दिए जाने वाले पोषाहार की गड़बड़ी को रोकने के लिए शिक्षा विभाग ने नया सॉफ्टवेयर तैयार किया है। जिसके जरिए विभाग स्कूलों में बनने वाले पोषाहार पर सीधी नजर रख सकेगा। हालांकि अभी सॉफ्टवेयर किस तरह काम करेगा। इसका खुलासा विभाग ने नहीं किया है। लेकिन, गड़बड़ी पकडऩे के लिए शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी स्कूलों के संस्था प्रधानों को आदेश जारी कर दिए हैं। जिनमें उन्हें पहले इस बात के लिए पाबंद किया गया है कि उनके यहां तैयार होने वाले पोषाहार की सूचना एसएमएस के जरिए प्रतिदिन विभाग को भिजवानी होगी।


प्राथमिक जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश यादव ने बताया कि सॉफ्टवेयर की तकनीक शुरू होने से पहले जांच टीम को मौके पर भिजवाकर पोषाहार की गुणवत्ता परखी जा रही है।इसके अलावा संस्था प्रधानों को बच्चों को पोषाहार देने के बाद कितने बच्चों ने उपस्थित होकर पोषाहार लिया, इसकी जानकारी प्रतिदिन एसएमएस के माध्यम से भिजवाने के निर्देश जारी किए गए हैं। हालांकि एसएमएस के जरिए कई संस्था प्रधानों ने जानकारी देना शुरू कर दिया है। लेकिन, जिन स्कूलों से यह मैसेज नहीं भिजवाए जा रहे हैं। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Must read:

होटल और बार ही नहीं मेडिकल स्टोर पर भी चलता है ऐसा काम, सिर्फ कान में बोलना होगा और आपको मिल जाएगी वो..., यकीन नहीं हो रहा तो जरूर पढ़ें ये खबर..


पकड़ में आ चुके हैं मामले


शिक्षा विभाग व प्रशासन की ओर से सरकारी स्कूलों के निरीक्षण के दौरान पोषाहार की कम गुणवत्ता व सही पका हुआ नहीं होने के कई मामले सामने आ चुके हैं। पोषाहार के स्वाद को लेकर भी कई बार बच्चों द्वारा आरोप लगाए गए हैं।


फर्जीवाड़े की नहीं रहेगी शिकायत

जिला शिक्षा अधिकारी के अनुसार इससे फर्जीवाड़े पर अंकुश लगेगा और पोषाहार वितरण में पारदर्शिता बनी रहेगी। पोषाहार के दौरान बच्चों को दी जाने वाली पौष्टिक कैलोरी का भी पता लगाया जा सकेगा। इधर, एसएमएस भिजवाने के लिए विभाग 30 रुपए प्रतिमाह अतिरिक्त भुगतान भी करेगा।