scriptराजस्थान में पौधे लगाने में शिक्षा विभाग अव्वल, एक दिन में ही तोड़ दिया रेकॉर्ड | Patrika News
सीकर

राजस्थान में पौधे लगाने में शिक्षा विभाग अव्वल, एक दिन में ही तोड़ दिया रेकॉर्ड

हरियालो राजस्थान अभियान के तहत वन महोत्सव पर बुधवार को राजस्थान में हुए पौधेरोपण में सबसे ज्यादा पौधरोपण का रेकॉर्ड शिक्षा विभाग के नाम रहा है। सरकारी आंकड़ों की मानें तो 2.13 करोड़ पौधों में से अकेले शिक्षा विभाग ने 85.37 लाख पौधे लगाने का कीर्तिमान गढ़ा है। जिसमें सीकर जिले के शिक्षा विभाग के […]

सीकरAug 09, 2024 / 11:54 am

Sachin


हरियालो राजस्थान अभियान के तहत वन महोत्सव पर बुधवार को राजस्थान में हुए पौधेरोपण में सबसे ज्यादा पौधरोपण का रेकॉर्ड शिक्षा विभाग के नाम रहा है। सरकारी आंकड़ों की मानें तो 2.13 करोड़ पौधों में से अकेले शिक्षा विभाग ने 85.37 लाख पौधे लगाने का कीर्तिमान गढ़ा है। जिसमें सीकर जिले के शिक्षा विभाग के कर्मचारियों का योगदान 2 लाख 25 हजार 111 पौधों का रहा है। जिला शिक्षा विभाग पौधरोपण में प्रदेश में 11वें स्थान पर रहा है। जबकि 218778 पौधरोपण के साथ जिले का वन विभाग आठवें मनरेगा 18वें अन्य विभाग चौथे स्थान पर रहे हैं। कुल पौधरोपण में सीकर प्रदेश में सातवें स्थान पर रहा।

सीकर के अन्य विभागों का चौथा स्थान


मनरेगा, वन व शिक्षा विभाग के अलावा अन्य विभागों द्वारा पौधरोपण में सीकर के विभाग 86 हजार 256 पौधे लगाकर राजस्थान में चौथे स्थान पर रहे हैं। इसमें 204476 के साथ चूरू, 149852 के साथ भीलवाड़ा व 103606 पौधरोपण सहित कोटा प्रदेश में तीसरे स्थान पर रहा।

चूरू शिक्षा विभाग सबसे आगे

शिक्षा विभाग के पौधरोपण में चूरू जिला प्रदेश में अव्वल रहा है। चूरू शिक्षा विभाग ने 490439 पौधे लगाए। इसके बाद बीकानेर में 428051, कोटा में 427386, अलवर में 411550, बारां में 396221, जोधपुर ग्रामीण में 308340, भीलवाड़ा में 263747, झालावाड़ में 259449, डीग में 249470, सांचौर में 252700 तथा सीकर में शिक्षा विभाग ने 225111 पौधे लगाए।


बीकानेर अव्वल, सीकर का सातवां स्थान


प्रदेश में कुल पौधरोपण में सीकर जिला प्रदेश में सातवें स्थान पर रहा है। जिले में सभी विभागों ने कुल 6 लाख 5 हजार 378 पौधे लगाए। 1212760 पौधरोपण के साथ बीकानेर प्रदेश में प्रथम रहा। इसके बाद 11 लाख 47 हजार 383 पौधरोपण के साथ जैसलमेर दूसरे व 8 लाख 37 हजार 204 पौधरोपण के साथ कोटा तीसरे व 8 लाख 24 हजार 315 पौधे लगाकर चूरू प्रदेश में चौथे स्थान पर रहा।

चूरू शिक्षा विभाग सबसे आगे

शिक्षा विभाग के पौधरोपण में चूरू जिला प्रदेश में अव्वल रहा है। चूरू शिक्षा विभाग ने 490439 पौधे लगाए। इसके बाद बीकानेर में 428051, कोटा में 427386, अलवर में 411550, बारां में 396221, जोधपुर ग्रामीण में 308340, भीलवाड़ा में 263747, झालावाड़ में 259449, डीग में 249470, सांचौर में 252700 तथा सीकर में शिक्षा विभाग ने 225111 पौधे लगाए।

वन विभाग में 8वां, मनरेगा में 18वां स्थान

सीकर का वन विभाग 2 लाख 18 हजार 778 पौधे लगाकर प्रदेश में आठवें स्थान पर रहा। 10 लाख पौधरोपण के साथ जैसलमेर का वन विभाग प्रदेश में अव्वल रहा। इसी तरह सीकर मनरेगा 75233 पौधरोपण के साथ प्रदेश में 18वें स्थान पर रहा। मनरेगा में सबसे ज्यादा 1 लाख 80 हजार पौधे डुंगरपुर में लगे।


प्रदेश में कुल पौधरोपण

विभाग पौधरोपण
शिक्षा 8537126

वन 6455041
मनरेगा 3402875

अन्य विभाग 1736464
कुल 20131506

सीकर में पौधरोपण का आंकड़ा

विभाग पौधरोपण प्रदेश में स्थान
शिक्षा 225111 11

वन 218778 8
मनरेगा 75233 18
अन्य विभाग 86256 4
कुल 605378 7

Hindi News/ Sikar / राजस्थान में पौधे लगाने में शिक्षा विभाग अव्वल, एक दिन में ही तोड़ दिया रेकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो