18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षा मंत्री डोटासरा ने की कई नई घोषणाएं

शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से खोले गए महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल मध्यमवर्गीय व गरीब तबके के परिवारों के लिए वरदान साबित होगें।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Sep 21, 2021

शिक्षा मंत्री डोटासरा ने की कई नई घोषणाएं

शिक्षा मंत्री डोटासरा ने की कई नई घोषणाएं

सीकर/ लक्ष्मणगढ़. शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से खोले गए महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल मध्यमवर्गीय व गरीब तबके के परिवारों के लिए वरदान साबित होगें। सरकार की ओर से शिक्षा में किए गए नवाचार के कारण ही शिक्षा के मामले में आज राजस्थान देश में दूसरे स्थान पर आ गया है। डोटासरा सोमवार को उपखंड मुख्यालय पर स्थित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम राजकीय विद्यालय में भामाशाह दिनेश सोमाणी की ओर से जनसहभागिता योजना के अंतर्गत बनाए जा रहे तीन कमरों के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। डोटासरा ने कहा कि एक समय वो भी था जब सरकारी स्कूलों में बच्चों का नामांकन कम होने लग गया था और इस कारण पिछली सरकार ने सैकड़ो स्कूलों पर ताला लगा दिया था और आज समय ऐसा ही आ गया है जब राज्य सरकार के समर्पण व लगन के कारण महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालयों में बच्चों के प्रवेश लॉटरी के माध्यम से हो रहे है। यह प्रदेश की कांग्रेस सरकार की दूरदर्शिता व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कुशल दिशा निर्देशन व नेतृत्व का ही कमाल है। डोटासरा ने इस दौरान उपखंड मुख्यालय पर स्थित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल को विद्यार्थियों की सुविधाओं को देखते हुए दो पारियों में संचालन करने की घोषणा की। डोटासरा ने इस दौरान स्कूल को दिए गए सहयोग के लिए प्रवासी भामाशाह दिनेश सोमाणी का अभिनंदन भी किया। कार्यक्रम को प्रधान मदन सेवदा, पालिकाध्यक्ष मुस्तफा कुरैशी, भामाशाह दिनेश सोमाणी, प्राचार्य शारदा बेनीवाल, पालिका उपाध्यक्ष बनवारी पांडे, पूर्व पार्षद पवन बूंटोलिया, उपखंड अधिकारी डॉ कुलराज मीणा, पुलिस उपाधीक्षक श्रवण सिंह झोरड़ व ईओ अशोक चौधरी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के पश्चात शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया। इस मौके पर जिप सदस्य बनवारी ढाका, राजेन्द्र पाटोदा, सुरेन्द्र रूहेला, विमल चिराणियां, हंसराज बाटड़, युवा नेता सुरेश बगड़ी, सरपंच संघ के अध्यक्ष महेन्द्र ख्यालिया, महावीर रणवा, सेवादल के जिलाध्यक्ष नरेंद्र बाटड़, सुल्तान भास्कर, सरपंच महेश ढ़ेवा, बनवारी ढाका, छाजुराम गढ़वाल, झाबरमल मांडिया, महावीर मातवा, मुकेश वर्मा, नन्दलाल गोवला, राजू यालसर, गोपीराम जांगिड़, सुभाष जाजोदिया सहित अनेक जनप्रतिनिधि व पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।

कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय का मिला बड़ा तौहफा

5 करोड़ की लागत से बनेगा सरकारी स्कूल का भवन
समारोह में कस्बेवासियों की मांग पर डोटासरा ने कई घोषणाएं भी की। डोटासरा ने इस दौरान लगभग 11 करोड़ के विकास कार्य करवाने की घोषणा करते हुए कहा कि विकास का यह सिलसिला आप लोगों के आशीर्वाद से यू हीं अनवरत चलता रहेगा। डोटासरा ने इस दौरान 3 करोड़ की लागत से उपखंड मुख्यालय पर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय खोलने, राजकीय महाविद्यालय के भवन के लिए 5 करोड़ तथा स्कूल परिसर में संसाधन जुटाने के लिए 1 करोड़ रूपए देने की घोषणा की। इसके साथ ही महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में 6 कमरे बनवाने, पेयजल के लिए ट्यूबवैल लगवाने, इंडोर स्टेडियम में सुविधाओं के विकास के लिए 25 लाख रुपए, ट्रोमा भवन के निर्माण के लिए 2 करोड़ रुपए, स्कूल परिसर में सड़क बनवाने, खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए 10 लाख रूपए तथा फर्नीचर की व्यवस्था के लिए 10 लाख रूपए देने की घोषणा भी की। इसके साथ ही डोटासरा की अपील पर दानदाता जमील तगाला ने पानी की टंकी का निर्माण करवाने, दिनेश सोमाणी ने तीन और कमरे बनवाने, बनवारी मंडीवाल ने प्रिंटरमय कंप्यूटर सेट तथा मुम्बई प्रवासी दानदाता रामचंद्र तोदी की ओर से एक कमरे के निर्माण की घोषणा भी की गई। सभी घोषणाओं के लिए मंत्री डोटासरा ने भामाशाहों का आभार जताया।