20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षा, सडक़ में दांतारामगढ़ आगे

मगनपुरा को ग्राम पंचायत बनाने पर ग्रामीणों ने नारायण सिंह का किया अभिनंदन

2 min read
Google source verification
शिक्षा, सडक़ में दांतारामगढ़ आगे

शिक्षा, सडक़ में दांतारामगढ़ आगे

खाटूश्यामजी. पूर्व दांतारामगढ़ विधायक नारायण सिंह ने कहा कि मैंने मेरी राजनीति की शुरुआत पंच से की और इसके बाद प्रधान बना। उस समय दांतारामगढ़ में कच्चे रास्ते थे। शिक्षा के लिए स्कूल के साथ बिजली और पानी की विकट समस्या थी। कच्चे रास्ते होने से उस समय मेरे गांव से बाय आने के तीन घंटे लगते थे। मगर अब राजस्थान में दांतारामगढ़ क्षेत्र शिक्षा, सडक़ आदि क्षेत्र में विकास कार्यो में अग्रणी हो गया है। इसमें कांग्रेस सरकार का अहम योगदान रहा है। यह बात सिंह ने मगनपुरा को ग्राम पंचायत बनाए जाने पर ग्रामीणों द्वारा गुरुवार को श्री लक्ष्मीनाथ गोशाला परिसर में रखे गए अभिनंदन समारोह में कही। समारोह की अध्यक्षता करते हुए दांतारामगढ विधायक वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि दांतारमागढ़ के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस दांतारामगढ़ अध्यक्ष कजोड़मल रेगर, पूर्व प्रधान भंवरलाल वर्मा, जिपस बजरंगलाल रणवा, एड.भोपाल सिंह आदि विशिष्ट अतिथि थे। समारोह के आयोजक पूर्व सरपंच गजानंद शर्मा के नेतृत्व में भंवरलाल जाखड़, दिनेश रणवा, बनवारीलाल खर्रा, बनवारीलाल नेहरा, सुनिल काजला, उमेश शर्मा, नारायणलाल कुमावत, छोटूराम ताखर, रामेश्वर गुर्जर, भगवान सहाय आदि ग्रामीणों ने अतिथियों का साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में हनुमान दोडवाडिय़ा, पंस सदस्य अनिता कूड़ी सहित सैकड़ो की तादाद में मगनपुरा, बाय आदि क्षेत्र के ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम में पूर्व सरपंच गजानंद शर्मा ने ग्रामीणों की ओर से सम्मान स्वरूप अभिनंदन पत्र नारायण सिंह को देना चाहा। मगर सिंह ने यह सम्मान पलसाना में होने वाले अभिनंदन समारोह में बतौर दांतारामगढ की जनता के नाम लेने की बात कही।
डूकिया में भवन की चौ. नारायण सिंह ने आधारशिला रखी
पलसाना. इलाके के डूकिया गांव में गुरुवार को राजकीय विद्यालय के नए बनने वाले भवन का शिलान्यास कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष चौधरी नारायणसिंह के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सुशीला चौधरी ने की। चौधरी नारायणसिंह ने करीब 60 लाख रुपयों की लागत से नए बनने वाले राआउमावि के भवन की आधारशीला रखी। गौरतलब है कि विद्यालय भवन के लिए राज्य चालीस लाख रुपये राज्य सरकार की ओर से, दो कमरे नाबार्ड की ओर से व दो कमरे विधायक कोटे से स्वीकृत किए गए है। साथ ही विधायक कोटे से 15 लाख रुपये चार दिवारी एवं मिट्टी भराव के लिए अलग से स्वीकृत किए गए है। कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामदेवसिंह खोखर, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा, रामदेव कुमावत गोवटी, देवीसिंह कुड़ी, मदनलाल बुरडक़, सहकारी अध्यक्ष रघ़ुनाथ प्रसाद खीचड़ सहित कई लोग मौजूद थे।