
फाइल फोटो- पत्रिका
राजस्थान के सीकर में रामू का बास से रीको तिराहे की सड़क (जयपुर रोड) को 150 फीट करने की दिशा में यूआईटी ने प्रयास तेज कर दिए हैं। यूआईटी की ओर से सर्किट हाउस से आगे तक अतिक्रमण हटवाकर सड़क की चौड़ाई लगभग 150 फीट कर दी है।
अब अगले चरण में रीको तिराहे तक सड़क की चौड़ाई बढ़ाने की योजना है। यूआईटी सचिव जगदीश प्रसाद गौड़ ने बताया कि योजना के तहत रामू का बास तिराहे से रीको तिराहे तक सर्विस लेन सड़क, फुटपाथ, डिवाइडर व अन्य विकास कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक अतिक्रमण करने वालों को दो बार सार्वजनिक नोटिस के जरिए सूचना दी जा चुकी है। अब एक सप्ताह में अतिक्रमण नहीं हटाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यूआइटी ने अपने स्तर पर भी अतिक्रमण हटाने की भी तैयारी कर ली है। हालांकि इस मार्ग पर कई भवन व दुकान मालिकों की ओर से खुद अपने स्तर पर भी अतिक्रमण हटाया जा चुका है। जयपुर रोड के 150 फीट होने के साथ सर्विस रोड बनने से शहरवासियों को जाम से राहत मिल सकेगी। हालांकि कई जोन में कॉलोनियों के लोगों की परेशानी बढ़नी तय है। यूआइटी का दावा है कि इस नवाचार से सड़क हादसों में भी कमी आ सकेगी।
यह वीडियो भी देखें
वहीं दूसरी तरफ सुलताना नगर पालिका क्षेत्र के बायपास रोड पर आंगनबाड़ी केंद्र के सामने सड़क किनारे बने गहरे गड्ढे से हर समय हादसे की आशंका रहती थी और बड़ा नाला कचरे से अटे होने के कारण गंदा पानी सड़क पर आने लग गया था। इस संबंध में राजस्थान पत्रिका में लगातार खबर प्रकाशित होने के बाद पालिका प्रशासन हरकत में आया।
पालिका के अधिकारी व कर्मचारी चरणबद्ध तरीके से सड़क किनारे बने गहरे गड्ढों को सही करने का कार्य कर रहे हैं। पालिकाध्यक्ष घीसाराम चांवरिया और अधिशासी अधिकारी कुलदीप राव के निर्देश पर कर्मचारियों ने बने गहरे गड्ढे को साफ करके चेंबर का निर्माण कार्य करवाया गया।
Published on:
17 Jul 2025 06:55 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
