
Video: हर्षोल्लास के साथ मनाया ईद उल अजहा
नीमकाथाना. शहर सहित उपखंड क्षेत्र में गुरुवार को ईद उल अजहा का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। छावनी स्थित ईदगाह, शहर की जामा मस्जिद सिरोही, पाटन सहित अनेक मस्जिदों में ईद की विशेष नमाज अदा करवाई गई। ईद उल अजहा की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। छावनी स्थित ईदगाह में मौलाना हकीम ने ईद की विशेष नमाज अदा करवाई तो वहीं दूसरी ओर शहर की जामा मस्जिद मौलाना अब्दुल अजीज ने नमाज अदा करवाई। इस दौरान मदीना कॉलोनी स्थित मस्जिद सहित आसपास की ईदगाह और मस्जिदों में ईद उल अजहा की विशेष नमाज अदा की गई। इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने अपने गुनाहों की माफ ी मांगी और देश में अमन चैन भाईचारे की दुआ मांगी। साथ ही नमाज के बाद घर घर जाकर कुर्बानियों का दौर जारी हुआ। छावनी स्थित ईदगाह पर विधायक सुरेश मोदी, भाजपा नेता प्रमोद बाजोर, उपखंड अधिकारी राजवीर यादव, सदर थाना अधिकारी सुनील जांगिड़, कोतवाली एसआई विजय कुमार, पार्षद शाकिर अली, ठेकेदार हाजी अलीमुद्दीन, ठेकेदार जावेद कुरेशी, अब्दुल खलील, सादिक मोहम्मद, इकबाल खान, साबुदीन कुरेशी, मदन लाल सैनी, मुन्ना कुरेशी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
Published on:
29 Jun 2023 10:29 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
