24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Eid Mubarak: अकीदत के साथ मनाया जा रहा है ईद का त्योहार, हिन्दू-मुस्लिम एक-दूसरे को गले लगाकर दे रहे मुबारकबाद

जिलेभर में खुशियों का त्योहार ईद परम्परागत तरीके व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।

3 min read
Google source verification
eid ul fitr 2018 is celebration today in sikar district

सीकर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद का त्योहर

सीकर.

जिलेभर में खुशियों का त्योहार ईद परम्परागत तरीके व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। शहर में शनिवार को मुस्लिम भाइयों ने मस्जिद में सुबह नमाज अदा कर देश व राज्य में अमन व चैैन की दुआएं मंागी। इसके बाद एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। ईद के त्यौहार के उपलक्ष्य में मुस्लिम भाईयों के चेहरों पर नई रौनक के साथ खुशियां झलकती हुई साफ देखी जा सकती है। ईद के अवसर पर शहर में जिला प्रमुख अर्पणा रोलन ने भी मुस्लिम भाईयों को ईद की मुबारकबाद दी। इस खास त्यौहार पर मुस्लिम भाईयो ने नए कपड़े पहन कर पकवान बनाए तथा बाजारों में खुब खरीदारी करी।

चांद का हुआ दीदार, छा गई खुशियां
शुक्रवार को ज्यों ही चांद दिखाई दिया चारों तरफ खुशियां छा गई। जगह-जगह पटाखे फोड़े गए। एक दूसरे को बधाई दी गई। बाजारों में चहल पहल बढ़ गई।

बाजार में रौनक
ईद को लेकर बाजारों में विशेष रौनक देखी जा रही है। कपड़े, जूतों, ज्वैलरी, चूडियों की दुकानों में ग्राहकों की भीड़ लगी हुई है। इसके अलावा मिठाई की दुकानों पर भी खूब बिक्री हो रही है। इधर घरों में सिवइयां बनाई गई।

जिलेभर में मनाया जा रहा है खुशी का त्योहार ईद

पलसाना
यहां खंडेला रोड़ स्थित मस्जिद में हाफिज सलमान अखतर ने ईद की नमाज अदा करवाई और देश में अमन चेन की दुआ की। ईद की नमाज अदा करने के बाद लोगों एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान आसपास के गांव से काफी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग नमाज पढऩे के लिए पहुंचे।

श्रीमाधोपुर

श्रीमाधोपुर में रोजेदारो ने ईदगाह मस्जिद में सुबह 8.30 बजे ईद की नमाज अदा कर अमन चेन की दुआ मांगी। यहां जामा मस्जिद के हाफिज मोहम्मद नासीर ने सभी रोजेदारो को नमाज अदा करवाई व देश में अमन चैन की दुआ मांगी तथा एक दूसरे के गले मिल मुबारकबाद दी। नमाज के बाद घरो में बने पकवान, सेवईयां, खीर व सूखे मेवे खिलाकर खुशियां बांटी।

दांतारामगढ़

दांतारामगढ़ में भी ईद उल फितर का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दांता की ईदगाह एवं रामगढ़ की जामा मस्जिद सहित छोटी मस्जिद में ईद उल फितर की नमाज अदा की गई इसके साथ ही एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी गई। रामगढ़ की जामा मस्जिद में मीठी खीर का आयोजन रखा गया जिसमें हिंदू मुस्लिम सभी समुदाय के लोगों ने खीर पाकर एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी इस दौरान अनेक जनप्रतिनिधि की मुबारकबाद देने के लिए पहुंचे।

रींगस

कस्बे के नगर पालिका के पास स्थित ईदगाह में आज ईद की नमाज अदा की गई। यहां दर्जनों गांव के मुस्लिम भाइयों ने नमाज अदा की वह एक दूसरे को गले मिलकर बधाइयां दी, मौलाना हाफिज इमामुद्दीन ने नमाज अदा करवाई। नमाज के दौरान रींगस थाना अधिकारी शीशराम के नेतृत्व में रींगस थाने का पुलिस जाप्ता भी सुरक्षा व्यवस्था के लिए मौके पर मौजूद रहा।


मूंडरू
कस्बे के छाजू वाला जोहड़ा में मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज अदा की। इसके बाद एक-दूसरे को ईद की हार्दिक शुभकामनाएं दी। नमाज अदा कर मुस्लिम समाज के लोगों ने देश प्रदेश में शांति व अमन चैन की कामना की।