
पिलानी. कस्बे के बिरला शिशु विहार स्कूल में सांस्कृतिक आदान-प्रदान के तहत एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम का आयोजन बुधवार से शुरू हुआ। भारत के प्रधानमंत्री पहल करें आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव के मुख्य अतिथि में हुआ। बिरला शिक्षण संस्थान निदेेशक जनरल एसएस नायर ने अध्यक्षता की। बिट्स निदेशक डॉक्टर अशोक कुमार सरकार बिरला म्यूजियम निदेशक डॉक्टर वी एन धोलाखंडी बिरला शिक्षण संस्थान उपनिदेशक के के पारीक जनसंपर्क अधिकारी कर्नल शौकत अली, प्राचार्य अलोकेश सेन प्राचार्य डॉक्टर एम कस्तूरी एवं प्राचार्य शोभा वर्मा विशिष्ट अतिथि थे। मुख्य अतिथि यादव ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए भारत की विविधता में एकता की विशेषता को विस्तार से समझाया तथा शेखावाटी के लोगों की ओर से देश तथा विदेश में विभिन्न क्षेत्रों में दिए जा रहे योगदान को रेखांकित किया। कार्यक्रम में संस्कृति गुरुकुल विद्यालय असम तथा मेजबान बिरला शिशु विहार स्कूल के विद्यार्थियों ने घूमर कालबेलिया सहित लोग कलाओं की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। प्राचार्य पवन वशिष्ठ ने अतिथियों का स्वागत करते हुए एक भारत श्रेष्ठ भारत के आयोजन से जुड़ी जानकारी दी चार दिवसीय सांस्कृतिक आदान.प्रदान कार्यक्रम में असम के द संस्कृति विद्यालय विद्यार्थी तथा बिरला शिशु विहार स्कूल के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं कार्यक्रम में खानपान रहन सहन लोक कलाओं को सीखने का मौका मिलेगा।
योजना में चयनित से रुपए लेने का आरोप
झुंझुनूं. भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में अधिकृत निजी अस्पताल के योजना में चयनित व्यक्ति से इलाज के लिए रुपए लेने की शिकायत पर गुरुवार को सीएमएचओ डॉ. सुभाष खोलिया ने निजी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। प्रथम दृष्टया बीएसबीवाई योजना की केनोपी और मार्गदर्शक की कमी पाई गई।
सीएमएचओ ने बताया कि सुलखनिया राजगढ़ निवासी रामवतार ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके पास भामाशाह कार्ड होने के बावजूद भी निजी अस्पताल संचालक ने इलाज के पैसे लिए। इस सम्बंध में शिकायत कर्ता मरीज और अस्पताल प्रबंधक के बयान लिए। इस अवसर पर कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी राजेन्द्र जांगिड़, बीमा प्रतिनिधि, सूचना सहायक अशोक कुमार मौजूद थे।निरीक्षण की रिपोर्ट मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवीन जैन को भेज दी गई है।
Published on:
20 Apr 2018 05:19 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
