
Encroachment News: कांवट में अतिक्रमण के मलबे से रास्ता अवरुद्ध, यात्री परेशान
kanwat Encroachment कांवट. कस्बे के मुख्य बस स्टैंड सहित तीनों मार्गों पर सानिवि की चिन्हित भूमि पर हो रहे अतिक्रमण Encroachment को प्रशासन ने हटा दिया है, लेकिन मुख्य बस स्टैंड सहित कई जगहों पर जेसीबी व एलएनटी की मदद से चिन्हित पूरा अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका। वहीं अतिक्रमण हटाओ संघर्ष समिति भी प्रशासन पर भेदभाव के आरोप लगा रही है। ऐसे में अतिक्रमी अभी भी खुद ही अतिक्रमण में आ रहे कॉम्पलेक्स, दुकानों व मकानों से अतिक्रमण हटाने में जुटे हैं। दुकानदार हैमर से छत व चबूतरे आदि को तोड़ रहे हैं। उधर पुलिस प्रशासन ने मुख्य बस स्टैंड सहित थोई रोड पर बेरिगेट्स लगाकर रास्ता बंद कर रखा है। आवागमन बन्द होने से स्टेट हाइवे 13 पर खेतड़ी- जयपुर के बीच चलने वाली रोडवेज व निजी बसें पिछले 10-12 दिन से बाइपास ही गुजर रही हैं। बसे बाइपास गुजरने से यात्रियों को परेशानी हो रही है। कस्बे से दो किमी दूर बाइपास है। लोगों को बाइपास पर बस पकडऩा पड़ रहा है। उधर उतरने वाले यात्री पैदल आ रहे हैं। मुख्य बस स्टैंड पर बहुमंजिला कॉम्प्लेक्स पर क्रेन की मदद से मिनी एलएनटी उतारी गई है। यह मिनी एलएनटी पिछले दो दिन से दुकानों की छत को तोड़ रही है। अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी हादसे की आशंका के चलते बस स्टैंड से लोगों को पैदल भी गुजरने नहीं दिया जा रहा है। लोगों का कहना है कि अतिक्रमी मनमर्जी से धीरे-धीरे अतिक्रमण हटा रहे हैं। अभी यह भी तय नहीं कि यह अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया कितने दिन चलेगी। इससे लोगों को आवागमन में भारी समस्या हो रही है।
बाजार टूटने से परेशानी
मुख्य बाजार टूटने से लोगों को रोजमर्रा की वस्तुएं नहीं मिल रही है। लोगों को खरीदारी के लिए नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर जाना पड़ रहा है।
अतिक्रमण हटाने से बस स्टैंड स्थित मुख्य बाजार खंडहर हो गया है। मुख्य बाजार टूटने से गलियों में बंद पड़ी दुकानें अब खुलने लगी है। इससे अब मुख्य बाजार की बजाय गलियों में रौनक नजर आने लगी है।
Updated on:
23 May 2023 11:08 am
Published on:
23 May 2023 11:05 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
