
सडक़ किनारे बेशकीमती चारागाह भूमि पर हुए अतिक्रमण पर चला पीला पंजा, हुआ विरोध
खंडेला. निकट के ग्राम चौकड़ी में सडक़ किनारे बेशकीमती चारागाह भूमि पर हुए अतिक्रमण को रविवार को तहसीलदार खंडेला ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में हटाया। अतिक्रमण का हल्का विरोध हुआ पर तहसीलदार की समझाइस व भारी पुलिस जाप्ते की मौजूदगी होने से मामला शांत करवाया गया। तहसीलदार बुजेश कुमार ने बताया कि खसरा नंबर 2398/1 एवम राजकीय भूमि 2396, 2397 पर नंदाराम मीणा, गीगाराम मीणा एवं मुकेश कुमार मीणा द्वारा पक्का एवं कच्चा निर्माण कर अतिक्रमण कर रखा था। जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री जनसंवाद के दौरान हुई थी। उसके बाद अतिक्रमियों को अतिक्रमण हटाने के लिए पूर्व में समय भी दिया गया था पर अतिक्रमियों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। तहसीलदार ने बताया कि दो बार अतिक्रमण हटाने के लिए टीम मौके पर गई पर अतिक्रमियों द्वारा भारी विरोध करनेे पर अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका था। इसके बाद रविवार को अतिक्रमण हटाया गया।
पंडित नेहरू की पुुण्यतिथि मनाई
लक्ष्मणगढ़. देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर रविवार को विभिन्न संगठनों ने श्रद्धाजंलि दी। ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में कांग्रेसियों ने नेहरू को श्रद्धांजलि दी। चौपडिय़ा बालाजी मन्दिर में समग्र सेवा सद्विचार सृष्टि संस्था के अध्यक्ष ओमप्रकाश भारती ने राष्ट्र व साहित्य के क्षेत्र में नेहरू के योगदान का उल्लेख किया। उधर श्रीमाधोपुर में ब्लाक कांग्रेस कमेेटी के कार्यकर्ताओं ने पं. नेहरू को श्रद्धांजलि दी। पाटन में नीमकाथाना रोड पर श्रद्धांजलि सभा कर पं. नेहरू को श्रद्धांजलि दी। कोटपूतली रोड स्थित ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि दी गई। नीमकाथाना में कांग्रेस कार्यालय पं. नेहरू की पुण्य तिथि मनाई गई। दांतारामगढ़ के कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू की पुण्यतिथि मनाई गई। खंडेला के ओमप्रकाश बोहरा के नोहरे में नेहरु की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए।
Published on:
28 May 2018 05:45 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
