नीमकाथाना. शहर के आरओबी के नीचे आरओबी के नीचे दो ठग पूर्व सैनिक को सोना की चेन बताकर पीतल-तांबा की चेन बेचकर 13 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर फरार हो गए। सूचना से मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घटना स्थल का जायाजा लिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पीडि़त पूर्व सैनिक महेंद्रगढ़ निवासी बालकिशन यादव के साथ ठगी की वारदात हुई है, ठगों ने उसको सोना बताकर 13 लाख रुपए में तांबा की चेन बेचकर फरार हो गए। ठगी का पता उस समय चला जब पीडि़त पूर्व सैनिक नीमकाथाना से अपने साले अमित के साथ पाटन जाकर सुनार से चेन को चेक करवाया तब पूरे मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद तुरंत पीडि़त व उनका ***** दोनों नीमकाथाना घटना स्थल पहुंचे और ठगों की तलाश की लेकिन वह नहीं मिले। कोतवाली पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।