18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News : श्रीगंगानगर से सीकर के बीच चलेगी एक्सप्रेस रेल, इस दिन पर रहेगी सबकी नजर

श्रीगंगानगर-सीकर के बीच नई एक्सप्रेस रेल सेवा के प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड ने हरी झंडी दी है।

2 min read
Google source verification
sikar news

सीकर.

श्रीगंगानगर-सीकर के बीच नई एक्सप्रेस रेल सेवा के प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड ने हरी झंडी दी है। इस नई एक्सप्रेस के संचालन के लिए टाइम टेबल बनाया जा रहा है। संभवत: यह ट्रेन मार्च के अंतिम सप्ताह अथवा अप्रेल के प्रथम सप्ताह तक चलनी शुरू हो जाएगी। श्रीगंगानगर से सीकर के बीच यह नई एक्सपे्रस रात 10 बजे रवाना होगी। श्रीगंगानगर से चलने के बाद सादुलशहर, हनुमानगढ़, हनुमानगढ़ टाउन, टिब्बी, ऐलानाबाद, नोहर, भादरा, सिद्धमुख, सादुलपुर, चूरू, बिसाऊ, रामगढ़, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़ होते हुए सुबह चार बजे सीकर पहुंचेगी।

Read More :

VIDEO : सीकर में दर्दनाक हादसा : बोरिंग मशीन पलटने से चार मजदूरों की मौत, हादसे के बाद शवों को यूं निकाला गया बाहर


रेलवे सूत्र बताते हैं कि सीकर से जयपुर तक 110 किलोमीटर लंबे रेल मार्ग पर अभी कुछ स्थानों पर निर्माण कार्य चल रहा है। सीकर से पलसाना तक मार्च में ट्रेन चलाने का प्रस्ताव है। पूर्व में सीकर से जयपुर तक रेल मार्ग को दो चरणों में शुरू करने का प्रस्ताव था मगर अब इसे बढ़ाकर तीन चरणों में कर दिया गया है। श्रीगंगानगर-सीकर के बीच इस नई एक्सप्रेस रेल सेवा को बाद में जयपुर तक बढ़ाने का प्रस्ताव है। संभवत: जुलाई में श्रीगंगानगर से जयपुर तक सीधी रेल सेवा आम लोगों को उपलब्ध हो जाएगी।

Read More :

किसान आंदोलन 2018 : हजारों किसानों ने भरी हुंकार कहा......सरकार झुकेगी, अन्नदाता जीतेगा


रेलवे सूत्रों के मुताबिक सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन को वाई-फाई करने का काम अब मार्च माह में पूरा होगा। कुछ तकनीकी कारणों के कारण सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन पर वाई-फाई के कार्य में विलंब हुआ है। मार्च माह में श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन को भी वाई-फाई कर दिया जायेगा। हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन को पहले ही वाई-फाई किया जा चुका है।

श्रीगंगानगर-सीकर के बीच नई एक्सप्रेस रेल सेवा के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। इस नई टे्रन को चलाने के लिए टाइम टेबल बनाया जा रहा है।
-सीआर कुमावत, सीनियर डीसीएम, बीकानेर मंडल