
सीकर. भादवासी गांव में गुरुवार को खेत में पाइप लाइन बदलने के दौरान करंट लगने से किसान की मौत हो गई। दादिया थाना पुलिस ने बताया कि किसान लादूसिंह शेखावत पुत्र शौर्य चक्र विजेता आशुसिंह शेखावत गुरुवार शाम खेत में कृषि कार्य कर रहे थे।
वे खेत में पाइप लाइन बदलते समय एल्यूमिनियम का पाइप बिजली लाइन से टच हो गया, जिससे वे बेहोश हो गए। उन्हें सीकर निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. यहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव श्री कल्याण हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है। शुक्रवार को पोस्टमार्टम किया गया।
परिजनों का कहना है कि लादूसिंह सेना में सूबेदार मेजर के पद पर रहने के बाद भी खेती का कार्य करते थे। ग्रामीणों ने बताया कि लादूसिंह बड़े ही मिलनसार व साहसी व्यक्ति थे। वे हर किसी की मदद करते थे।
Updated on:
06 Jun 2025 01:12 pm
Published on:
06 Jun 2025 12:40 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
