
इस नवाचार पर लगे मुहर तो देश के किसानों को मिल सकती है बड़ी राहत
हमारे युवा के नवाचार पर सरकार की मुहर लगे तो देश के किसानों को बड़ी राहत मिल सकती है। इसी नवाचार के लिए भारत सरकार की ओर आर्यन को राष्ट्रपति बाल शक्ति पुरस्कार भी दिया है। पिछले दिनों राष्ट्रपति की ओर से आर्यन को यह पुरस्कार दिया गया है। उन्होंने नीति आयोग के अटल इनोवेशन के तहत यह मॉडल एग्रो बोट 2.0 भी सौप दिया है। रविवार को यूरो स्कूल में मीडिया से रूबरू होते हुए आर्यन ने बताया कि इस नवाचार के जरिए किसानों के साथ सरकार को आईडिया दिया गया है। इसके तहत कोई भी किसान कही भी बैठकर अपने खेत व पैदावार की मॉनिटरिंग कर सकते है। इस पहल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मेरा साथी एप बनाने पर उसे मॉय जीओवी डॉट इन पर ब्रांड एम्बेेसडर भी बनाया है। आर्यन का दावा है कि एग्रो बोट 2.0 के जरिए किसान इस रोबोट को उबड़-खाबड़ जमीन पर भी चला सकता है। यह बीज बोने साथ फसलों की कटिंग में भी काफी मददगार है। इससे मिट्टी की उर्वरकता, पौधों की गणना, पानी की आवश्यकता आदि के बारे में आसानी से पता लगा सकते है। वहीं एग्रो बोट 2.0 के जरिए यह भी पता लगाया जा सकता है कि कितनी फसल अब तक खराब हो चुकी है और कितनी फसल अच्छी हालात में है।
Published on:
26 Feb 2024 12:07 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
