15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोड विद्या के कार्यक्रम में मिली पुरस्कार राशि से किया नवाचार, सरकार ने दिया बाल शक्ति पुरस्कार

आर्यन ने किसानों के लिए बनाया एग्रो बोट 2.0

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Ajay Sharma

Feb 26, 2024

 इस नवाचार पर लगे मुहर तो देश के किसानों को मिल सकती है बड़ी राहत

इस नवाचार पर लगे मुहर तो देश के किसानों को मिल सकती है बड़ी राहत

हमारे युवा के नवाचार पर सरकार की मुहर लगे तो देश के किसानों को बड़ी राहत मिल सकती है। इसी नवाचार के लिए भारत सरकार की ओर आर्यन को राष्ट्रपति बाल शक्ति पुरस्कार भी दिया है। पिछले दिनों राष्ट्रपति की ओर से आर्यन को यह पुरस्कार दिया गया है। उन्होंने नीति आयोग के अटल इनोवेशन के तहत यह मॉडल एग्रो बोट 2.0 भी सौप दिया है। रविवार को यूरो स्कूल में मीडिया से रूबरू होते हुए आर्यन ने बताया कि इस नवाचार के जरिए किसानों के साथ सरकार को आईडिया दिया गया है। इसके तहत कोई भी किसान कही भी बैठकर अपने खेत व पैदावार की मॉनिटरिंग कर सकते है। इस पहल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मेरा साथी एप बनाने पर उसे मॉय जीओवी डॉट इन पर ब्रांड एम्बेेसडर भी बनाया है। आर्यन का दावा है कि एग्रो बोट 2.0 के जरिए किसान इस रोबोट को उबड़-खाबड़ जमीन पर भी चला सकता है। यह बीज बोने साथ फसलों की कटिंग में भी काफी मददगार है। इससे मिट्टी की उर्वरकता, पौधों की गणना, पानी की आवश्यकता आदि के बारे में आसानी से पता लगा सकते है। वहीं एग्रो बोट 2.0 के जरिए यह भी पता लगाया जा सकता है कि कितनी फसल अब तक खराब हो चुकी है और कितनी फसल अच्छी हालात में है।