19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसान आंदोलन 2018 : हजारों किसानों ने भरी हुंकार ,कहा……सरकार झुकेगी, अन्नदाता जीतेगा

हजारों की संख्या में रवाना हुए किसानों नारा लगाते जा रहे थे कि सरकार झुकेगी अन्नदाता जीतेगा।

2 min read
Google source verification
patrika news

सीकर. अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से किसानों के सम्पूर्ण कर्जा माफ करने को लेकर व रा’य सरकार के वादा खिलाफी के खिलाफ किसान 22 फरवरी को जयपुर में विधानसभा का घेराव करेंगे। किसान आंदोलन को लेकर शनिवार को किसानों का चौथा जत्था पूर्व विधायक पेमाराम के नेतृत्व में सीकर के मांडोता गांव से जयपुर के लिए रवाना हुआ। हजारों की संख्या में रवाना हुए किसानों नारा लगाते जा रहे थे कि सरकार झुकेगी अन्नदाता जीतेगा। इससे पहले मांडोता गांव में सभा की गई।

सभा को अखिल भारतीय किसान सभा के रा’य अध्यक्ष व पूर्व विधायक पेमाराम ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने किसानों के साथ वादा खिलाफी की है। सरकार को किसानों की मांगों को पूरा करना पड़ेगा। सभा को मंगलसिंह, रामप्रकाश, आबिद हुसैन, उस्मान खां, भैरूसिंह, मोहन फौजी व रूड सिंह सहित कई लोगों ने संबोधित किया। इस अवसर माकपा के सचिव किशन पारीक ने किसानों के आंदोलन को पूरी तरह से समर्थन देने की जानकारी दी। किसानों का चौथा जत्था मांडोता से बिडोली, जीणवास होते हुए रायपुरा लढाणा पहुंचा है।

18 फरवरी को जत्था बावड़ी पहुंचेगा जहां रात्री विश्राम होगा। इस बीच गांवों में किसानों की सभा भी आयोजित की जाएगी। 19 फरवरी को गोविन्दगढ़ व 20 को जयपुर के टांटियावास गांव में किसानों को पड़ाव होगा। इसके अलावा 21 को हरमाड़ा व 22 को किसान विधानसभा का घेराव करेंगे। किसान आंदोलन का यह अंतिम जत्था जयपुर के लिए रवाना हुआ है। किसानों के जत्थे में ट्रेक्टरों में खाने-पीने के साथ आगामी दस दिन की राशन सामग्री भी रखी गई है। किसान जत्थे का पड़ाव जहां भी रहेगा वहां ग्रामीणों की ओर से भोजन की व्यवस्था है, लेकिन जत्थे के जयपुर में पड़ाव के दौरान पहले से राशन की व्यवस्था की गई है।

इसी प्रकार जत्थे में करीब तीन सौ से अधिक महिलाएं भी रवाना हुई है। महिलाएं सभा से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में मातृशक्ति को जागृत कर एकजुट करने का भी काम करेंगी। इसके अलावा रसोई का पूरा काम भी महिलाओं को सौंपा गया है। विधानसभा घेराव के लिए हर घर से एक किसान प्रतिनिधि के पहुंचने की संभावना है। ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों ने अपने स्तर पर ही वाहन बुक किए हैं। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में किसान सभा की महिला प्रतिनिधि भी महिलाओं से सम्पर्क कर रही है।


बड़ी खबरें

View All

सीकर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग