
आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर बड़ा विवाद, पुलिस ने युवक को पकड़ा तो छुड़ाने के लिए थाने पहुंचे लोग
सीकर।
राजस्थान के सीकर जिले में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट ( Objectionable Posts on social media ) डालने को लेकर विवाद हो गया। पुलिस ने एक युवक को पकड़ ( Police Caught Man After Objectionable Post ) लिया। लेकिन, जब पुलिस युवक को थाने ले आई तो मामले ने तूल पकड़ लिया। सैकड़ों की संख्या में लोग थाने पहुंच गए और विरोध करने लगे। लोगों ने पुलिस पर एक तरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया। विरोध बढ़ता देख एसडीएम शीलावती मीणा व डीएसपी ओमप्रकाश किलानियां ने थाने पहुंच कर मामले को शांत करवाया। मामला जिले के फतेहपुर कस्बे का है। पुलिस ने सोमराज नायक नाम के युवक को समाज विशेष की भावनाओं को भडक़ाने के आरोप में पकड़ा लिया। युवक के पकडऩे की सूचना लोगों को लगी तो वे थाने पहुंच गए। आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर एक तरफा कार्रवाई का आरोप लगाया।
लोगों का कहना था कि पुलिस ने दूसरे समुदाय के लोगों पर कार्रवाई नहीं की। इस पर कोतवाल उदय सिंह यादव से लोगों की तीखी बहस हो गई। घटना की सूचना पर एसडीएम शीलावती मीणा मौके पर पहुंची। बाद में लोगों से समझाइश की। डीएसपी ओमप्रकाश किलानियां भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि उपरोक्त युवक को समझाइश करने व पाबंद करवाने के लिए थाने लाए थे। लोगों के विरोध के बाद एसडीएम शीलावती मीणा ने थाने पर ही युवक की जमानत ली। लोगों का आरोप था कि पुलिस ने हमारे द्वारा दी गई शिकायत पर कार्रवाई नहीं की। युवक को पाबंद कर छोड़ देने के बाद मामला शांत हो सका। इधर कोतवाल उदय सिंह यादव ने बताया कि युवक को गिरफ्तार करने जैसी कोई बात नहीं थी, पोस्ट डालने को लेकर उसको पाबंद करने लाएं थे, लोगों को गलत फहमी हो गई थी। फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले पर कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
23 Dec 2019 01:06 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
