24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में राशन कार्ड को लेकर आई बड़ी खबर, अब भामाशाह कार्ड की तरह ही होगा…

अब जिला रसद विभाग की ओर से बनाए जाने वाले नए राशन कार्ड में मुखियों के रूप में महिला का नाम दर्ज किया जाएगा।

1 minute read
Google source verification
राशन कार्ड

राजस्थान में राशन कार्ड को लेकर आई बड़ी खबर, अब भामाशाह कार्ड की तरह ही होगा...

सीकर.

अब जिला रसद विभाग की ओर से बनाए जाने वाले नए राशन कार्ड में मुखियों के रूप में महिला का नाम दर्ज किया जाएगा। प्रदेश में भामाशाह कार्ड की तरह राशन कार्ड में गृहस्थ मुखिया के तौर पर महिला का नाम ही दर्ज होगा। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ही खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से ये योजना लागू की गई है। इसमें पहले जो पुराने राशन कार्ड बनाए गए हैं। वे पहले की तरह यथावत ही रहेंगे। जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत केन्द्र सरकार ने चार दिसंबर को आदेश जारी कर राज्य में नए राशन कार्ड में महिला को मुखिया बनाने का निर्णय गया है। ऐसे में 21 दिसंबर से बनने वाले सभी कार्डों में महिला ही मुखिया होंगी। इसकी पालना के लिए विभाग की शासन सचिव ने जिला कलक्टर व रसद विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है।


पहले क्यों नहीं दिया ध्यान
देश में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 लागू हो गया मगर केन्द्र के साथ राज्य सरकार की ओर से प्रावधानों पर ध्यान नहीं दिया गया। दो साल पहले ही राज्य में कम्प्यूटराइज्ड राशन कार्ड बनाए थे। इसमें करोड़ों रुपए सरकार के खर्च हुए। लेकिन इस प्रक्रिया के फिर शुरू किए जाने पर करोड़ों रुपए खर्च होंगे। जबकि केन्द्र सरकार की ओर से चार दिसंबर को ही इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए थे।

... तो पुरुष सदस्य को बनाएंगे मुखिया
नए राशन कार्ड बनाने के दौरान ये विशेष शर्त रखी है। यदि परिवार में कोई महिला नियम के मुताबिक निर्धारित आयु की नहीं होगी तो उस स्थिति में पुरुष को गृहस्थ मुखिया बनाया जाएगा। जैसे ही उस निर्धारित आयु को परिवार की महिला सदस्य पार कर लेती है तो राशन कार्ड की गृहस्थ मुखिया के रूप में उस महिला का नाम दर्ज हो जाएगा।

बड़ी खबरें

View All

सीकर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग