सीकर. चेटीचंड का पर्व गुरुवार को आस्था व उल्लास से मनाया गया। इस दौरान शेखपुरा मोहल्ला स्थित झुलेलाल मन्दिर में सिन्धी समाज की ओर से सुबह प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। दोपहर में लाल साईं के पंजड़े व ज्योत प्रज्वलित हुई। में भंडारा हुआ। इस दौरान अमर शहीद हेमू कालाणी के 100 वें जन्मोत्सव पर 21 किलो के मिश्री मावे के केक के भोग के साथ शाम को शोभयात्रा निकाली गई। जो मुख्य मार्ग से होती हुई मारू पार्क पहुंची। जहां दीपक प्रज्जवलन के साथ विश्व कल्याण की अरदास की गई। चेटीचंड के उलक्ष्य में सिंधी समाज के प्रतिष्ठान भी बंद रहे।