18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM भजनलाल के कार्यक्रम से पहले सभा स्थल के पास लगी आग, रींगस में कुछ देर रोका गया काफिला

Rajasthan News: सीएम भजनलाल के शेखावाटी दौरे की शुरुआत से पहले रींगस में कार्यक्रम स्थल के पास कचरे और घास-फूस में अचानक आग लग गई।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Nirmal Pareek

Apr 19, 2025

Fire in Ringus

सभा स्थल के पास आग

Rajasthan News: सीएम भजनलाल के शेखावाटी दौरे की शुरुआत से पहले रींगस के भोपतपुरा में हड़कंप मच गया। क्योंकि सीएम के कार्यक्रम स्थल के सामने पावर ग्रिड के पास कचरे और घास-फूस में अचानक आग लग गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री के काफिले को कुछ समय के लिए रोका गया। हालांकि दमकल कर्मियों और स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं की मुस्तैदी से करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।

बता दें, मौके पर मौजूद विधायक सुभाष मील ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और दमकल दल के साथ समन्वय बनाते हुए राहत कार्यों की निगरानी की। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि सूखे कचरे और तेज गर्मी की वजह से आग भड़की।

तीन दिन के शेखावाटी दौरे पर सीएम भजनलाल

बताते चलें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज से तीन दिवसीय शेखावाटी दौरे पर हैं। इस दौरान वे सीकर, झुंझुनूं और चूरू जिलों में 30 से अधिक स्वागत कार्यक्रमों, 10 से अधिक सरकारी बैठकों और जनसुनवाइयों में भाग लेंगे। दौरे की शुरुआत आज सीकर जिले से हुई है, जहां वे आठ अलग-अलग स्थानों पर जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे लक्ष्मणगढ़ होते हुए फतेहपुर में रात्रि विश्राम करेंगे।

यमुना जल समझौते पर अहम बैठक

इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री की प्राथमिकता यमुना जल समझौते की डीपीआर को लेकर चर्चा करना है। वहीं, 20 अप्रैल को पिलानी में राजस्थान और हरियाणा के अधिकारियों के साथ संयुक्त टास्क फोर्स की दूसरी बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें जल वितरण की डिज़ाइन, अलाइमेंट और परियोजना के नक्शों पर चर्चा होगी।

गौरतलब है कि यमुना जल समझौते के लागू होने से शेखावाटी के सीकर, झुंझुनूं और चूरू जिलों में वर्षों पुरानी पेयजल और सिंचाई की समस्याओं का स्थायी समाधान होगा। यह परियोजना राज्य के लाखों किसानों और ग्रामीणों के जीवन में बदलाव लाएगी।

सीएम भजनलाल का तीन दिन का कार्यक्रम

19 अप्रैल: जयपुर से रवाना होकर आमेर, चौमूं, श्रीमाधोपुर, खंडेला, नीमकाथाना, धोद, लक्ष्मणगढ़ और फतेहपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल।

20 अप्रैल: मंडावा, नवलगढ़, झुंझुनूं, उदयपुरवाटी, खेतड़ी, सूरजगढ़ और पिलानी में सरकारी बैठकें और जनसभाएं।

21 अप्रैल: मलसीसर डैम निरीक्षण, चूरू में संकल्प दिवस समारोह और फागी में धन्ना भगत जयंती में भाग लेंगे।

यह भी पढ़ें : राजस्थान को दिल्ली से मिला सबसे बड़ा तोहफा, 67 हजार करोड़ से बनेंगे 28 फ्लाईओवर और 2,829 KM सड़कें