18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यह मंजर देख पूरी रात नहीं सो पाए पलसाना के लोग

खाटूश्यामजी व सीकर से आई दमकलों से आग पर काबू पाया गया, मगर तब तक लाखों रुपए के स्क्रेप को जलने से बचाया नहीं जा सका।

2 min read
Google source verification

image

Vishwanath Saini

May 18, 2016

कस्बे के ग्राम पंचायत भवन के पास स्थित कबाडख़ाने में मंगलवार देर रात आग लग गई, जिससे वहां रखा लाखों का स्क्रेप जल गया। इस दौरान आसपास के लोगों ने आग पर काबू करने का प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नही मिली।

बाद में
खाटूश्यामजी
व सीकर से आई दमकलों से आग पर काबू पाया गया, मगर तब तक लाखों रुपए के स्क्रेप को जलने से बचाया नहीं जा सका। जानकारी के अनुसार राजमार्ग से ग्राम पंचायत की ओर जाने वाली सड़क पर दुकानों के पास स्थित बाड़े में जुराठड़ा के भींवाराम वर्मा ने कबाड़ के सामान का गोदाम कर रखा है। जिसमें काफी स्क्रेप आया हुआ था।

स्क्रेप
को बेचने के लिए छंटनी का काम भी चल रहा था। इसके लिए तीन मजदूर लगे हुए थे। मजदूर रात 11 बजे तक काम करने के बाद कबाडख़ाने के पास ही स्थित दुकानों की छत पर जाकर सो गए थे।इस दौरान रात ढाई बजे के करीब स्क्रेप से अचानक आग की लपटे उठनी शुरू हो गई। जिससे आसपास के लोगों ने देखा तो शोर शराबा किया। इस पर आसपास के कई लोग जाग गए। लोगों ने मालिक भींवाराम को फोन कर घटना की सूचना दी। साथ ही पुलिस व दमकल को भी सूचना कर दी।

इस दौरान लोगों ने पास के घरों में स्थित ट्यूबवेल व टैंकरों से पानी डालकर आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया। लेकिन आग की लपटे काफी बढ़ चुकी थी। जिससे आग पर काबू नहीं पाया जा सका। लोगों ने दमकल की गाड़ी आने तक आग को आगे बढऩे से रोके रखा। बाद में खाटूश्यामजी व सीकर से आई दमकल की दो गाडिय़ों से पानी डालकर करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया।

READ: इस कम्पनी का MD है अपराधी सुभाष बराल !

कबाडख़ाने के मालिक भींवाराम के अनुसार करीब चार पांच लाख रुपए का माल गोदाम में पड़ा हुआ था, जो जलकर राख हो गया। आग लगने के कुछ देर बाद ही आगे की लपटे आसमान को छूने लगी थी। साथ ही कई दूर में हवा की दिशा में आसमान में धुंआ भी फैल गया।

READ: जहां सीकर वाले खड़े होते हैं लाइन वहीं से शुरू होती है...यकीन नहीं आ रहा तो पढ़ों यह खबर


इसी कबाडख़ाने में करीब ढाई साल पहले भी दिपावली को आग लग गई थी। लेकिन उस समय दिन का समय होने से आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया था। ऐसे में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ था। लोगों ने आबादी क्षेत्र में इस प्रकार के गोदाम को लेकर नाराजगी जताकर कस्बे के आबादी क्षेत्र में संचालित गोदामों को कस्बे से बाहर स्थापित करने की मंाग की है। लोगों ने बताया कि इनसे कभी भी बड़े हादसे हो सकते हैं।

READ: इस स्कूल में हुई मेरिट की बारिश, छात्रों ने रच दिया इतिहास

जहां आग लगी उसके पास ही दीवार के पीछे हलवाई का कारखाना है। वहां गैस सलेंडर रखे हुए थे। गनीमत रही कि लोगों ने दमकल की गाड़ी आने तक अपने स्तर पर प्रयास कर आग को काबू कर लिया।

READ: 81 हजार रुपए ले जाता पकड़ा गया आबकारी का पीओ

साथ ही आसपास के घरों से लोगों को बाहर निकलवा दिया। वहीं सिलेंडरों को भी वहां से हटवा दिया। जिससे आग बढऩे की स्थिति में जान माल का नुकसान नहीं हो।