
कस्बे के ग्राम पंचायत भवन के पास स्थित कबाडख़ाने में मंगलवार देर रात आग लग गई, जिससे वहां रखा लाखों का स्क्रेप जल गया। इस दौरान आसपास के लोगों ने आग पर काबू करने का प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नही मिली।
कबाडख़ाने के मालिक भींवाराम के अनुसार करीब चार पांच लाख रुपए का माल गोदाम में पड़ा हुआ था, जो जलकर राख हो गया। आग लगने के कुछ देर बाद ही आगे की लपटे आसमान को छूने लगी थी। साथ ही कई दूर में हवा की दिशा में आसमान में धुंआ भी फैल गया।
इसी कबाडख़ाने में करीब ढाई साल पहले भी दिपावली को आग लग गई थी। लेकिन उस समय दिन का समय होने से आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया था। ऐसे में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ था। लोगों ने आबादी क्षेत्र में इस प्रकार के गोदाम को लेकर नाराजगी जताकर कस्बे के आबादी क्षेत्र में संचालित गोदामों को कस्बे से बाहर स्थापित करने की मंाग की है। लोगों ने बताया कि इनसे कभी भी बड़े हादसे हो सकते हैं।
जहां आग लगी उसके पास ही दीवार के पीछे हलवाई का कारखाना है। वहां गैस सलेंडर रखे हुए थे। गनीमत रही कि लोगों ने दमकल की गाड़ी आने तक अपने स्तर पर प्रयास कर आग को काबू कर लिया।
साथ ही आसपास के घरों से लोगों को बाहर निकलवा दिया। वहीं सिलेंडरों को भी वहां से हटवा दिया। जिससे आग बढऩे की स्थिति में जान माल का नुकसान नहीं हो।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
