19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: शॉर्ट सर्किट से लगी आग, घर में रखा लाखों का सामान जलकर हुआ राख

राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर कस्बे के सुरानी बाजार स्थित एक घर में आगजनी से लाखों का समान जल गया।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Oct 24, 2022

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, घर में रखा लाखों का सामान जलकर हुआ राख

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, घर में रखा लाखों का सामान जलकर हुआ राख,शॉर्ट सर्किट से लगी आग, घर में रखा लाखों का सामान जलकर हुआ राख,शॉर्ट सर्किट से लगी आग, घर में रखा लाखों का सामान जलकर हुआ राख

सीकर/श्रीमाधोपुर. राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर कस्बे के सुरानी बाजार स्थित एक घर में आगजनी से लाखों का समान जल गया। बड़ा कुआं के पास रहने वाले राजेंद्र जोशी के मकान में आग रविवार देर शाम को लगी। जिसकी चपेट में आने से गहने, बिस्तर व हजारों की नगदी सहित काफी घरेलू सामान जलकर खाक हो गए। बेटी की सगाई के लिए लाए गए कपड़े भी आग की भेंट चढ़ गए। पीडि़त परिवार के नवीन शर्मा ने बताया पिता एक मंदिर में पूजा करते हैं। परिवार के सदस्य वहां रहने व खाना भी वहीं बनने की वजह से परिवार के सभी सदस्य वहां गए हुए थे। इसी दौरान देर रात को मकान में धुंआ उठता देख नजदीकी लोगों ने उन्हें सूचना दी। इस पर घर आकर देखा तो कमरे में रखे हुए बिस्तर, सगाई के लिए लाए गए कपड़े व गहने समेत घरेलू सामान जलता हुआ दिखा। बड़ी मुश्किल से आसपास के लोगों की मदद से पानी डालकर आग को काबू में किया गया। पर तब तक काफी सामान जल चुका था।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग
घर में आग की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को इसकी वजह माना जा रहा है। फिल्हाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मकान में भी आई दरार, भामाशाहों ने किया सहयोग
आगजनी से लाखों का सामान जलने के साथ मकान में दरारें भी आ गई। गई। सूचना पर सुबह थानाधिकारी दिलीप सिंह राठौड़ ने भी घटनास्थल पहुंचकर मौका मुआयना किया। परिवार की खराब माली हालत देखते हुए इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता कन्हैया लाल चौरासिया, बृजेंद्र जोशी व डॉ माधव सिंह ने पीडि़त परिवार को 21 हजार रुपये की अर्थिक मदद के साथ दीपावली पर खाने- पीने का सामान भी परिवार को भेंट किया। अन्य कई लोग भी परिवार की मदद के लिए आगे आ रहे हैं।