22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीकर की इस Love Story में Girlfriend हुई Boyfriend से नाराज तो चल गई गोलियां

इन दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। नाराज आरती शनिवार को अपने ताऊ के घर आ गई। रविवार को हनुमानाराम आरती की तलाश में परिवादी के घर गया था।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vishwanath Saini

Dec 26, 2016

Firing in love story of sikar

Firing in love story of losal sikar

प्यार, शादी और फायरिंग। यह मामला है सीकर जिले के लोसल का। लोसल थानाधिकारी भगवानसिंह ने बताया कि सुनिता ने मामला दर्ज करवाया कि रविवार को वह अपने बच्चो के साथ घर पर अकेली थी। इसी दौरान हनुमानराम निवासी भीराणा दोपहर बाद अपने दो साथियों के साथ उसके घर पर आया।

हनुमान राम अपनी पत्नी को घर के कमरों में देखने लगा व जाति सूचक गालियां देने लगा। आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी और हवा में बन्दूक से फायर करके चला गया।पुलिस ने मामला दर्ज कर कर लिया है। मामले की जांच सीओ ग्रामीण करेंगे।

यह है मामला

पुलिस के अनुसार सुनीता की ननद आरती ने आठ माह पूर्व आरोपीत हनुमाना राम से प्रेम विवाह किया था। तब से हनुमानाराम व आरती पति पत्नी के रूप में सीकर में रह रहे थे। इन दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। नाराज आरती शनिवार को अपने ताऊ के घर आ गई। रविवार को हनुमानाराम आरती की तलाश में परिवादी के घर गया था।

ये भी पढ़ें

image