Firing in love story of losal sikar
प्यार, शादी और फायरिंग। यह मामला है सीकर जिले के लोसल का। लोसल थानाधिकारी भगवानसिंह ने बताया कि सुनिता ने मामला दर्ज करवाया कि रविवार को वह अपने बच्चो के साथ घर पर अकेली थी। इसी दौरान हनुमानराम निवासी भीराणा दोपहर बाद अपने दो साथियों के साथ उसके घर पर आया।
हनुमान राम अपनी पत्नी को घर के कमरों में देखने लगा व जाति सूचक गालियां देने लगा। आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी और हवा में बन्दूक से फायर करके चला गया।पुलिस ने मामला दर्ज कर कर लिया है। मामले की जांच सीओ ग्रामीण करेंगे।
यह है मामला
पुलिस के अनुसार सुनीता की ननद आरती ने आठ माह पूर्व आरोपीत हनुमाना राम से प्रेम विवाह किया था। तब से हनुमानाराम व आरती पति पत्नी के रूप में सीकर में रह रहे थे। इन दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। नाराज आरती शनिवार को अपने ताऊ के घर आ गई। रविवार को हनुमानाराम आरती की तलाश में परिवादी के घर गया था।
Published on:
26 Dec 2016 05:01 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
