23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: फॉर्च्यूनर में आए बदमाशों ने गाड़ी रोककर व्यापारी को मारी गोली, ऐसे दिया वारदात को अंजाम

पीछे से एक लग्जरी गाड़ी आई, ऑवरटेक कर गाड़ी को रुकवा लिया, दो युवक गाड़ी से उतर कर हीरालाल के पास आए।उन्होंने दो फायर कर दिए।

2 min read
Google source verification
हमला : व्यवसायी गंभीर , आरोपितों का नहीं लगा सुराग

फॉर्च्यूनर में आए बदमाशों ने गाड़ी रोककर व्यापारी को मारी गोली, ऐसे दिया वारदात को अंजाम

दांतारामगढ़/खाचरियावास।

लग्जरी गाड़ी में सवार होकर आए युवकों ने सोमवार शाम इलाके के व्यवसायी की कार रुकवाकर दो फायर किए। एक गोली अंगूठे के पास हथेली को चीरती हुई पार हो गई। व्यवसायी को खाचरियावास के राजकीय अस्पताल लाया गया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रैफर कर दिया गया। वारदात के बाद पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई, लेकिन आरोपितों का कोई सुराग नहीं लग पाया। अभी तक गोली चलाने की वजह भी सामने नहीं आई है।
पुलिस के अनुसार खाचरियावास के पास बगडिय़ों की ढ़ाणी निवासी हीरालाल की कुली में मोटर पार्टस की दुकान है। हीरालाल व उसका साथी बनाथला निवासी फूलाराम जाट अपनी एसयूवी गाड़ी से खाटूश्यामजी से खाचरियावास आ रहे थे। हीरालाल ने साथी फूलाराम को उसके गांव बनाथला में उतार दिया। इसके बाद वह खाचरियावास के लिए रवाना हुआ। खाचरियावास से पहले रावल डेयरी के पास शाम करीब सात बजे पीछे से एक लग्जरी गाड़ी आई। इन्होंने ऑवरटेक कर हीरालाल की गाड़ी को रुकवा लिया। हीरालाल ने बताया कि गाड़ी में करीब पांच छह लोग सवार थे। इनमें से दो युवक गाड़ी से उतर कर हीरालाल के पास आए। उसे गाड़ी का लॉक खोलने के लिए। लेकिन हीरालाल ने लॉक नहीं खोला। ऐसे में बंद शीशे पर ही उन्होंने दो फायर कर दिए। लेकिन उनके हाथ में पिस्तौल देखकर हीरालाल नीचे हो गया। ऐसे में एक गोली उसके अंगूठे के पास हथेली में लग गई। वारदात के बाद आरोपित गाड़ी में बैठकर बनाथला की तरफ भाग गए।


पुलिस पहुंची मौके पर
फायरिंग की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पंहुची और नाकाबंदी करवाई। करीब एक घंटे बाद रींगस पुलिस उपाधीक्षक गिरधारीलाल ढ़ाका भी खाचरियावास पहुंच गए और मौका देखा व घटना की जानकारी ली।

दो कारतूस मिले
घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक गिरधारीलाल ढ़ाका को एक कारतूस फायरिंग वाली जगह सडक़ पर पड़ा मिला जबकि एक कारतूस हथेली से गोली निकलकर गाड़ी में ही गिर गया था।


चार महीनों में फायरिंग की छठी वारदात
सीकर. गुजरे चार महीनों में खाचरियाबास सहित जिले में फायरिंग की यह छठी घटना है। जिनको रोक पाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। इनमें एक घटना में दो पुलिस कर्मिकों की मौत हो गई थी और तीन घटनाओं में शामिल आरोपियों का सुराग पुलिस को अब-तक नहीं लगा है। पिछले साल अक्टूबर में फतेहपुर में कोतवाल मुकेश कानूनगो व कांस्टेबल रामप्रकाश पर गोली दागी गई थी। इसके बाद इसी कस्बे के व्यवसायी रींकू बियाणी के घर आरोपी दनादन फायर कर फरार हो गए थे। हालांकि इस घटना में शामिल दो आरोपी अभी पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। कुछ दिनों बाद रानोली में चलती कार पर विजय उर्फ बीजू भार्गव पर गोली दागकर मारने का प्रयास किया गया था। फायर करने वालों में एक हिस्ट्रीशीटर सहित तीन आरोपित नामजद किए गए थे। इसके बाद आठ दिसंबर की रात अजीतगढ़ के हाथीदेह कस्बे में सरपंच के घर दो राउंड फायर करने के बाद हमलावर फरार हो गए थे। जबकि इससे पहले छह दिसंबर को इसी गांव के स्टेंड के पास गोली चलाई गई थी।


क्यों चलाई गई व्यवसायी पर गोली
व्यवसायी पर गोली चलाने का उद्देश्य पुलिस के समझ में नहीं आया है। व्यापारी हीरालाल ने बताया कि उसकी किसी से रंजिश नहीं है। गाड़ी में भी कोई ऐसी वस्तु या पैसा नहीं था। जिसकी लूट के इरादे से आरोपितों ने फायरिंग की हो। हीरालाल ने बताया कि खाटूश्यामजी से रवाना होने के बाद किसी से साइड को लेकर भी कोई विवाद नहीं हुआ था। ऐसे में फायरिंग का उद्देश्य गाड़ी को लूटना हो सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि हीरलाल ने कुली में दुकान कर रखी है तथा वह मिलनसार व्यक्ति है।