
इस शख्स की कनपटी पर पिस्तौल तानकर मांगी फिरौती, रुपए नहीं देने पर दी ये धमकी
तारानगर. कस्बे में एक होटल मालिक की कनपटी पर पिस्तौल तानकर 50 हजार फिरौती मांगने व मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक वार्ड तीन निवासी किशनलाल जांगिड़ ने रिपोर्ट दी कि शुक्रवार दोपहर पौने चार बजे वह अपने घर पर था। उस दौरान गांव चंगोई निवासी भोजराज, तारानगर निवासी देवेन्द्र उर्फ देबूड़ा व सुनील पिकअप जीप में उसके घर आए और अंदर घुस गए। आरोपियों ने 50 हजार रूपए मांगे। रुपए नहीं देने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी।
उसने जब रुपए देने से मना कर दिया तो भोजराज ने अपनी जेब से पिस्तौल निकाली व उसकी कनपटी लगाते हुए जान से मारने की धमकी दी। जब इसका विरोध किया तो देबूड़ा ने उसके साथ मारपीट की। शोर-शराबा सुनकर आस-पड़ोस के लोग वहां आ गए। लोगों को देखकर भोजराज ता जीप में सवार होकर वहां से भाग गया। सूचना पर पुलिस ने दो आरोपी देबूड़ा व सुनील को पकड़ लिया। पुलिस ने शंातिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
पहले पूछी लोकेशन फिर पहुंचे घर
वहीं किशनलाल ने बताया कि आरोपी भोजराज ने घर पर आने से पहले उसे फोन कर उनकी लोकेशन पूछी और फिरौती की मांग करते हुए कहा कि वे 50 हजार रूपए लेने के लिए उसके पास आ रहे हैं। किशनलाल ने तारानगर-सरदारशहर मार्ग पर नहर पुलिया के पास होटल खोल रखा है।
ग्रामीण बैंक की 30 व 31 मई को हड़ताल
चूरू. जिला मुख्यालय स्थित बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अधिकारी, कर्मचारी संघ की संयुक्त बैठक शनिवार को भंवरलाल खटीक की अध्यक्षता में हुई। अधिकारी संघ के महासचिव रामकुमार कस्वां ने बताया कि यूएफबीएयू के आह्वान पर ग्रामीण बैंक के सभी अधिकारी व कर्मचारी 30 व 31 मई को हड़ताल पर रहेंगे। कस्वां ने सभी कर्मचारियों व अधिकारियों से एकजुटता के साथ हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया। सरकार की दमनकारी नीतियों के विरोध में ग्रामीण बैंक की शाखाएं बंद रहेंगी। कर्मचारी व अधिकारी संघठित होकर संघर्ष करेंगे।
Published on:
27 May 2018 06:03 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
