
सीकर पहुंची पहली दुरंतो, रेलवे स्टेशन पर बंटी मिठाई, सांसद,चालक व गार्ड का किया सम्मान
सीकर. शेखावाटी की पहली दुरंतो ट्रेन बुधवार को सीकर रेलवे स्टेशन पहुंची। समय से 20 मिनट पहले दोपहर 3 बजकर 25 मिनट पर पहुंची ट्रेन यहां करीब छह मिनट तक रुकी। जिसके स्वागत में झुंझुनूं सांसद नरेन्द्र बुडानियां, सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया व उत्तर पश्चिम जयपुर रेलवे सलाहकार समिति सदस्यों के अलावा कई शहरवासी भी रेलवे स्टेशन पहुंचे। इस दौरान लोगों ने सांसद व विधायक के साथ ट्रेन चालकों व गार्ड का साफा व माला पहनाकर अभिनंदन किया। मिठाई बांटकर भी ट्रेन संचालन की खुशी जाहिर की। बाद में सांसद ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को हिसार के लिए रवाना किया। इस दौरान रेलवे सलाहकार समिति सदस्य सुरेश अग्रवाल, महावीर पुरोहित, एडवोकेट नरेश व विनोद नायक, ललित झाझुका, नरेश बगडिया, रामजीवन झाझुका, प्रमोद झाझुका व जितेन्द्र शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे। गौरतलब है कि मुंबई से जयपुर तक चलने वाली दुरंतो ट्रेन का विस्तार सीकर-झुंझुनूं होते हुए हिसार तक किया गया है। जिसका संचालन बुधवार से ही शुरू हुआ है।
सूरत रोकने व वरिष्ठ नागरिकों को रियायत की मांग
रेलवे सलाहकार समिति ने शेखावाटी में दुरंतों के संचालन को लेकर सांसद बुडानिया व सरकार का आभार जताया। साथ ही ट्रेन का सूरत में भी ठहराव करने व वरिष्ठ नागरिकों को किराये में रियायत की मांग का ज्ञापन भी दिया। इस पर सांसद ने रेल मंत्री से इस बारे में बात करने का आश्वासन भी दिया।
सप्ताह में दो दिन चलेगी, 17 घंटे में पहुंचाएगी मुंबई
दुरंतो का संचालन सप्ताह में दो दिन होगा। मंगलवार व रविवार को यह ट्रेन मुंबई से रवाना होगी। जो सीकर में बुधवार व सोमवार को दोपहर 3 बजकर 45 मिनट पर पहुंचेगी। हिसार से वापसी के बाद यहां से गुरुवार व मंगलवार को ट्रेन वापस मुंबई के लिए 2 बजकर 45 मिनट पर आकर पांच मिनट बाद ही रवाना होगी। ट्रेन के संचालन से शेखावाटी के लोग अब महज 17 घंटे में मुंबई पहुंच सकेंगे। इसकी वजह इसके कम स्टोपेज व तेज गति है। जयपुर और हिसार के बीच यह ट्रेन रींगस, सीकर, झुंझुनूं और सादुलपुर में रुकेगी। जबकि जयपुर और मुंबई के बीच भी सवाईमाधोपुर, रतलाम और बड़ोदरा स्टेशन पर ही इसका ठहराव तय किया गया है।
तेज गति से बिना रुके चलती है दुरंतो
दुरंतो भारतीय रेल सेवा की कम स्टॉपेज व ज्यादा रफ्तार वाली ट्रेन है। जो ए ग्रेड की श्रेणी में मानी जाती है। यह ट्रेन लंबी दूरी के सफर पर ही चलती है। एक्सप्रेस होने की वजह से इसमें खाने-पीने की सारी व्यवस्थाएं होती है। देश में फिलहाल 26 जोड़ी यानी 52 दुरंतो ट्रेन संचालित है।
Updated on:
18 Aug 2021 06:09 pm
Published on:
18 Aug 2021 05:45 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
