
पहले की पेट पूजा, फिर चोरी को दिया अंजाम
पहले पेट पूजा, फिर दिया चोरी का अंजाम
खाटूश्यामजी. कस्बे के पास बनाथला गांव में चोरी का रौचक मामला सामने आया। यहां एक घर में रात को चोर घुसे और पहले तो यहां रखे हुए सर्दी में बनाए गए गोंद के लड्डू खाए। इसके बाद तबीयत से चोरी की घटना को अंजाम दिया। लेकिन, मकान मालिक को भनक तक नहीं लगी। पीडि़त मालीराम के घर चोरी करने से पहले चोरों ने यहां डिब्बे में रखे गोंद के लड्डू खाए और इसके बाद तसल्ली से चोरी की घटना को अंजाम दिया। इसके अलावा चार और जगहों पर ताले टूटे। पीडि़त कालूराम बलाई ने बताया कि चोर उसके घर से सोने की नथ, मांग टीका, कान की बालियां, चांदी की 2 जोड़ी पायजेब और तागड़ी चुरा ले गए। जो कि, एक महीने पहले उसके छोटे भाई मंगलचंद की शादी में उसकी बहू के लिए बनवाए थे। इधर, रघुनाथ वर्मा के घर से चोरों ने दो मांग टीका, एक मादलिया और पायजेब सहित सोने चांदी के करीब एक लाख रुपए के जेवरात चुराए हैं। सोनी देवी के घर से चोर पांच हजार की नकदी चुराकर ले गए। जबकि भंवर लाल शर्मा की चाय की थड़ी से पान मसाले के पाउच और गल्ले में रखी दो हजार की नकदी पर हाथ साफ कर गए। सूचना पर दांतारामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
पीडि़त व ग्रामीणों से घटना की जानकारी लेकर एक व्यक्ति को शक के आधार पर थाने ले गई। जिसको पूछताछ के बाद छोड़ भी दिया गया।
१२ गार्ड फिर भी चोरी, वेतन ८७ हजार
श्रीमाधोपुर. कृषि मंडी में चोरी की वारदात रोकने के लिए १२ सुरक्षा गार्ड लगा रखे हैं। जिनको मंडी समिति द्वारा हर माह एक लाख ८७ हजार रुपए का वेतन दिया जाता है। लेकिन, बावजूद इसके चोर सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए दुकान के ताले तोडक़र २१२१५ रूपए चुरा ले गए। एसआई मनोहरलाल चनेजा के अनुसार दुकान मालिक भगवानसहाय ने रिपोर्ट दी है कि उनकी मंडी में शिव शंकर स्टोर के नाम से दुकान है। सुबह दुकान आया तो गेट के ताला नहीं था केवल कूंदी लगी हुई थी। अंदर जाकर देखा तो अलमारी वाली दीवार में छेद किया हुआ था। अलमारी में रखे २१ हजार से अधिक रुपए गायब मिले। व्यापार संघ के सचिव प्रकाश जैन ने सुरक्षा कार्मिकों के खिलाफ लापरवाही की शिकायत देकर ठेका निरस्त करने की बात कही। व्यापारी सांवरमल बजाज ने कहा कि १० दिन पहले उनकी दूकान का ताला टूटने पर १५ हजार रुपए चोरी हुए थे। मंडी प्रशासन ने चोकीदार को पाबंद कर मामले को रफा-दफा कर दिया था। एेसे में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत नहीं होने पर काम को बंद कर दिया जाएगा। इधर, सचिव ओम प्रकाश चौधरी का कहना था कि व्यापारियों की मांग पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
सीकर. सर्दी के मौसम में भी चोरों ने पुलिस के पसीने छूटा रखे हैं। चोरी की एक घटना खुलती नहीं और चोर दूसरी वारदात को अंजाम देकर गायब हो जाते हैं। स्थिति यह है कि पिछली साल जिले में चोरी की ८०० से अधिक वारदातें हुई। वहीं नए साल के दोनों भी चोरी से अछूते नहीं रहे। सीकर की जयपुर रोड पर किराणा व चाय की दुकान से चोर चोरी करके नगदी और सिलेंडर चुरा ले गए। वहीं खाटू के गांव बनाथला में चोरों ने तीन मकान व एक दुकान को निशाना बनाते हुए दो लाख के गहने तथा हजारों रुपए नकद चुरा ले गए और मौके पर पहुंची पुलिस को चोरों का सुराग तक नहीं लगा।
कपड़ा जलाकर चोरी
जयपुर रोड पर रौनक जनरल स्टोर के ताले तोडक़र चोर अंदर घुसे और इसके बाद बिजली कटी होने पर कपड़ा जलाकर रोशनी की। दुकान मालिक बाबुलाल ने बताया कि अंधेरा होने पर पहले चोरों ने यहां रखा कपड़ा जलाकर उजाला किया और इसके बाद २० हजार की कीमत के मसाला पाउच, घरेलू सामग्री व चॉकलेट के डिब्बे उठा ले गए। इसके अलावा गोदानपात्र में रखे पांच हजार से ज्यादा रुपए चुरा ले गए। दुकान मालिक के छोटे भाई सुनील के अनुसार कुछ सालों पहले दीवार में छेद करके अंदर घुसे चोर करीब ४० हजार रुपए का माल चुरा ले गए थे।
ले गए सिलेंडर, सिगरेट
इसी रोड पर चाय की दुकान से चोर दो सिलेंडर व सिगरेट के डिब्बे सहित कई सामान चुरा ले गए। दुकान मालिक तेज सिंह के अनुसार चोरी में लगभग १० हजार रुपए का नुकसान हो गया। घटना के बाद पुलिस मौका मुआयना करके गई है। तीन साल पहले भी उसकी दुकान में चोरी हुई थी।
Updated on:
03 Jan 2019 05:49 pm
Published on:
03 Jan 2019 05:48 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
