16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस गांव में कई सालों बाद पहली बार आया पानी, ग्रामीणों में दौड़ी खुशी की लहर

राजस्थान के सीकर जिले के चला गांव में ग्रामीणों में उस समय खुशी की लहर दौड़ गई जब कई सालों बाद पाइप लाइन में पानी आया।

2 min read
Google source verification
first time water came in chala village sikar after four year

इस गांव में कई सालों बाद पहली बार आया पानी, ग्रामीणों में दौड़ी खुशी की लहर

सीकर.

राजस्थान के सीकर जिले के चला गांव में ग्रामीणों में उस समय खुशी की लहर दौड़ गई जब कई सालों बाद पाइप लाइन में पानी आया। इससे पहले जमीन में दफन पाइप लाइन में कई सालों तक एक बार भी पानी आया था। पानी आते ही ग्रामीण खुशी से उछल पड़े और जश्र मनाने लगे। जानकारी के अनुसार चला गांव के ग्राम गोविन्दपुरा की अंबेडकर कॉलोनी में करीब चार साल से जमीन में दफन पाइप लाइन में मंगलवार को सरपंच धन्नीदेवी वर्मा के प्रयासों से पहली बार पानी आया। स्थानीय निवासी कमलेश वर्मा, दिनेश गहलोत ने बताया कि कॉलोनी में करीब चार साल पहले जनता जल योजना के तहत पाइप लाइन डाली गई थी। इसके बाद 50 से अधिक घरों में पानी का कनेक्शन दिया गया। लेकिन पाइप लाइन में एक बार भी पानी नहीं आया। ग्रामीणों के अथक प्रयास के चलते सरपंच की पहल पर पाइप लाइन को मुख्य टंकी से जोड़ गया। जिसके बाद सभी घरों में पानी की सप्लाई हुई।

Read More :

राजस्थान में यहां अचानक पलटा मौसम, आसमान में छाए घने बादल, बारिश से मौसम हुआ सुहावना

4 साल से नहीं आया पानी
गांव में जमीन में दफन पाइप लाइन में करीब 4 साल से एक बार भी पानी नहीं आया। स्थानीय लोगों ने सरपंच की मदद से हर घर में पानी लाने की पहल शुरू की। इसके लिए पाइप लाइन को मुख्य टंकी से जोड़ गया तो सभी घरों के नलों में पर्याप्त पानी आया।

Read More :

गर्मी में तेजी से पांव पसार रही ये खतरनाक बीमारियां, ऐसे रखें अपनी सेहत का ख्याल

करोड़ों की जमीन के लिए यूं खेल गया तहसीलदार, खुद ही बना संभागीय आयुक्त और कर दिए साइन !

थाईलैंड में आयोजित वॉलीबॉल चैम्पीयनशिप में रजत पदक जीतकर किया सीकर का नाम रोशन, पूरे राजस्थान को है इस बेटी पर गर्व

ट्रैफिक पुलिसकर्मी के माथे में चढ़ी गर्मी तो सीट बेल्ट के नाम पर बाइक चालकों के ही काट डाले चालान