
इस गांव में कई सालों बाद पहली बार आया पानी, ग्रामीणों में दौड़ी खुशी की लहर
सीकर.
राजस्थान के सीकर जिले के चला गांव में ग्रामीणों में उस समय खुशी की लहर दौड़ गई जब कई सालों बाद पाइप लाइन में पानी आया। इससे पहले जमीन में दफन पाइप लाइन में कई सालों तक एक बार भी पानी आया था। पानी आते ही ग्रामीण खुशी से उछल पड़े और जश्र मनाने लगे। जानकारी के अनुसार चला गांव के ग्राम गोविन्दपुरा की अंबेडकर कॉलोनी में करीब चार साल से जमीन में दफन पाइप लाइन में मंगलवार को सरपंच धन्नीदेवी वर्मा के प्रयासों से पहली बार पानी आया। स्थानीय निवासी कमलेश वर्मा, दिनेश गहलोत ने बताया कि कॉलोनी में करीब चार साल पहले जनता जल योजना के तहत पाइप लाइन डाली गई थी। इसके बाद 50 से अधिक घरों में पानी का कनेक्शन दिया गया। लेकिन पाइप लाइन में एक बार भी पानी नहीं आया। ग्रामीणों के अथक प्रयास के चलते सरपंच की पहल पर पाइप लाइन को मुख्य टंकी से जोड़ गया। जिसके बाद सभी घरों में पानी की सप्लाई हुई।
Read More :
4 साल से नहीं आया पानी
गांव में जमीन में दफन पाइप लाइन में करीब 4 साल से एक बार भी पानी नहीं आया। स्थानीय लोगों ने सरपंच की मदद से हर घर में पानी लाने की पहल शुरू की। इसके लिए पाइप लाइन को मुख्य टंकी से जोड़ गया तो सभी घरों के नलों में पर्याप्त पानी आया।
Read More :
Published on:
30 May 2018 11:23 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
