17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: शराब के अवैध बेचान पर पांच आरोपी गिरफ्तार

पलसाना रानोली पुलिस ने विधानसभा चुनाव को लेकर चलाए जा रहे अभियान को लेकर अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रविवार को तीन जनों को गिरफ्तार कर करीब 50 लीटर अवैध शराब बरामद की है।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Mukesh Kumawat

Oct 30, 2023

VIDEO: शराब के अवैध बेचान पर पांच आरोपी गिरफ्तार

VIDEO: शराब के अवैध बेचान पर पांच आरोपी गिरफ्तार

सीकर. पलसाना रानोली पुलिस ने विधानसभा चुनाव को लेकर चलाए जा रहे अभियान को लेकर अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रविवार को तीन जनों को गिरफ्तार कर करीब 50 लीटर अवैध शराब बरामद की है। थाना अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर पलसाना बाईपास पर जगदंबा होटल के पास से भागीरथ सिंह निवासी पारेवड़ा सांडवा चुरू पलिवास जयपुर, प्रगति नगर रायपुरा में सड़क किनारे रामसिंह पुत्र मदनलाल रेबारी निवासी लढाणा एवं पलसाना से बाबूलाल बलाई निवासी पलसाना को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से करीब 50 लीटर अवैध शराब बरामद की है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है। श्रीमाधोपुर. स्थानीय पुलिस ने कल्याणपुर इलाके में अवैध शराब बेचने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी विजय सिंह ने बताया कि देर शाम कल्याणपुर में अवैध शराब बेचने की सूचना पर वहां पहुंचे तो मुंगेर बिहार निवासी सुशांत कुमार अवैध शराब बेच रहा था। पुलिस को देख कर वह भागने लगा जिसे पुलिस ने पकड़ कर उसके पास से उसके पास से 129 पव्वे देशी शराब, 20 बोतल बियर, 26 पव्वे अंग्रेजी शराब व 10 पव्वे अंग्रेजी शराब के बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया। अजीतगढ़. अवैध शराब के बेचान के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसके पास से 60 पव्वे देसी शराब के बरामद किए। अजीतगढ़ थाना अधिकारी चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि शनिवार रात सूचना मिली कि नारे गांव के आगे आम रास्ते पर नदी के रपटा के पास एक व्यक्ति देसी शराब का बेचान कर रहा है। हेड कांस्टेबल सवाई सिंह एवं एवं एफएसटी के कार्यकारी मजिस्ट्रेट इंचार्ज सावत राम योगी एवं पुलिस जाप्ते की साथ सूचना स्थल पर पहुंचे तो वहां एक व्यक्ति प्लास्टिक का कटटा लिए खड़ा दिखाई दिया। पुलिस ने उसको रोक कर तलाशी ली तो उसमें देसी शराब मिली। पुलिस ने हाथीदेह गांव के वार्ड 4 निवासी लीलाराम रेगर से 60 देसी शराब के पव्वे बरा