15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीकर से इंडियन मुजाहिदीन के 5 आतंकी पकड़े, वीडियो आया सामने, जानिए क्या है सच्चाई

इस वक्त एक और बड़ी खबर आ रही है...जो सीकर से है। यहां पर इंडियन मुजाहिदीन  (आईएम) के पांच आतंकवादियों को पकड़ा गया है...। 

2 min read
Google source verification
Sikar Police

Five IM Terrorist Arrested old video viral in sikar

सीकर. इस वक्त एक और बड़ी खबर आ रही है...जो सीकर से है। यहां पर इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के पांच आतंकवादियों को पकड़ा गया है...। गिरफ्तार आतंकियों में से तीन छात्र, एक पेंटर व एक टाइ पि स्ट है...।

एक प्रसिद्ध टीवी चैनल की इस खबर के वीडियो ने शनिवार सुबह सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी। पुलिस महकमे में हडक़म्प मचा दिया और आमजन को हैरत में डाल दिया। दरअ स ल, वीडियो में आतंकियों को पकड़े जाने का समय नहीं हुआ था। ऐसे में हर कोई इसे आज की ही कार्रवाई समझ बैठा और लोग एक-दूसरे को वीडियो भेजकर इसकी सच्चाई पता करने में जुट गए। देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया। कोई इसे सही तो कोई झूठ बताने लगा।

इस वीडियो के संबंध में फतेहपुर डीएसपी रामचंद्र मूंड को फोन लगाया तो उनका भी जवाब मिला कि ऐसी सूचनाएं मिल रही हैं, मगर पुष्टि नहीं हो रही। हालांकि बाद में पता चला कि खबर सही है, लेकिन तीन साल पुरानी है। दरअ स ल, मार्च 2014 में एटीएस ने सीकर शहर से आईएम के पांच आतंकी पकड़े थे। उस वक्त एक टीवी चैनल ने यह खबर चलाई थी, जिसका वीडियो किसी ने शनिवार को वाट्सअप पर डाल दिया, जो वायरल हो गया। यह वो वीडियो है कि जो उस चैनल ने खबर चलाने के बाद 27 मार्च 2014 को यूट्यूब पर अपलोड किया था।

क्या हुआ था 2014 में

जयपुर से आई एटीएस की टीम और सीकर पुलिस ने सीकर में देर रात कई जगह दबिश देकर पांच युवकों को पकड़ा था। वायरल वीडियो की खबर में बताया गया है कि युवकों को इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) ने बम रखकर भीड़भाड़ वाले इलाकों को निशाना बनाने का प्रशिक्षण दिया था। उन्हीं दिनों में से राजस्थान में अन्य जगहों से छह आतंकी पकड़े गए थे, जिनमें वकास नाम का आतंकी भी शामिल था। उससे पूछताछ के आधार पर ही एटीएस व पुलिस ने सीकर में दबिश देकर पांच युवकों को पकड़ा था।

FILE PHOTO