5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली से घूमने आई 5 सहेलियों को लिफ्ट के बहाने कार में बिठाया, दो को उठा ले गए

दिल्ली से सीकर घूमने आई दो युवतियों ( Kidnaped of Two Young Girl in Sikar ) का का बदमाश सोमवार रात अपहरण कर ले गए। बदमाशों ने पांच सहेलियों को डिपो तिराहे से कार में बिठाया था।

2 min read
Google source verification
दिल्ली से घूमने आई 5 युवतियों को लिफ्ट के बहाने कार में बिठाया, दो को उठा ले गए

दिल्ली से घूमने आई 5 युवतियों को लिफ्ट के बहाने कार में बिठाया, दो को उठा ले गए

सीकर.

दिल्ली से सीकर घूमने आई दो युवतियों ( Kidnaped of Two Young Girl in Sikar ) का का बदमाश सोमवार रात अपहरण कर ले गए। बदमाशों ने पांच सहेलियों को डिपो तिराहे से कार में बिठाया था। लेकिन गोकुलपुरा के पास तीन सहेलियों को कार से पटक गए और दो का अपहरण कर ले भागे। रोती-बिलखती तीन युवतियों ने पुलिस को फोन कर सूचना दी। इसके बाद उद्योग नगर थाना पुलिस युवतियों को अपने साथ थाने ले गई। पुलिस ने देर रात जिलेभर में नाकाबंदी तेज करा दी। लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस प्रांरभिक तौर पर मामले को संदिग्ध मान रही है।


Crime in Sikar : उत्तम नगर दिल्ली निवासी युवती स्वाति ने बताया कि वह सोमवार सुबह दिल्ली से घूमने के लिए सीकर आई थी। सोमवार रात को होटल में खाना खाने के बाद वापस दिल्ली जा रही थी। तभी एक कार आई और उन्होंने छोडऩे की बात कही। तब वह गाड़ी में बैठ गई गोकुलपुरा तिराहे पर कार सवार बदमाशों ने तीन लड़कियों को तेजी से पटक गए। दो युवतियों का अपहरण कर साथ ले गए। इस दौरान तीन युवतियों ने काफी संघर्ष किया और शोर-शराबा भी किया लेकिन इलाका सुनसान होन की वजह से किसी ने कुछ नहीं देखा। थानाधिकारी वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि युवतियों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिन युवतियों को कार सवार अपने साथ लेकर गए हैं उन्हें हिंदी नहीं आती। दोनों युवतियां बंगाल निवासी बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि तीनों युवतियां घटना की सही जानकारी नहीं दे पा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Read More :

नशे की दवा सुंघा कर बच्चे को उठाने का प्रयास, चीखने पर लोगों ने पकड़कर धुना

तीन को गोकुलपुरा के पास पटक गए
युवतियों ने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने डिपो तिराहे के पास से पांचों को बैठा लिया था। इस दौरान गोकुलपुरा के पास बदमाशों ने अचानक गेट खोलकर तीन युवतियों को धक्का मारकर गिरा दिया। इस दौरान एक युवती के सिर में भी हल्की चोट आई है।


आपबीती: खूब संघर्ष किया, लेकिन बचा सके सहेलियों को

अपनी सहेलियों के बिछडऩे के गम से रोती-बिलखती युवतियों ने बताया कि उन्होंने गाड़ी में बदमाशों से काफी संघर्ष किया। लेकिन वह बदमाशों से अपनी सहेलियों को नहीं बचा सकी।

Read More :

पढ़ाई के डर से 10 साल के दो भाइयों ने सीरियल देख रची खौफनाक कहानी, एक ने खुद को ब्लेड से काटा

कहानी या सच्चाई में उलझी पुलिस
देर रात हुए अपहरण के मामले ने पुलिस को भी सकते में ला दिया। पुलिस खुद अभी तक उलझी हुई है कि यह कहानी है सच्चाई। पुलिस को युवतियों से कई सवालों के जवाब नहीं मिले हैं। इस वजह से पुलिस अपनी जांच को तेजी से नहीं बढ़ पा रही है।