20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: फतेहपुर के स्थापना दिवस पर लोक कलाकारों ने जमाया रंग

फतेहपुर. कस्बे 573वें स्थापना दिवस पर नगरपालिका की ओर से होटल हवेली में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक कलाकारों ने प्रदर्शन किया। हास्य कवि हरीश हिंदुस्तानी की मीठी चुटकिया और व्योंगक्तियां, नंदिता त्यागी के लोक गीत, रियलिटी शो के विजेता थानू खां के गीत, जोधपुर की नर्तकी शाहनाज फोगा के लोक नृत्य, सरकारी शिक्षकों की ओर से प्रस्तुत रींगस का भैरूजी नृत्य की प्रस्तुतियों ने रविवार देर रात तक समा बांधे रखा।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Mukesh Kumawat

Mar 28, 2023

Video: फतेहपुर के स्थापना दिवस पर में लोक कलाकारों ने जमाया रंग

Video: फतेहपुर के स्थापना दिवस पर में लोक कलाकारों ने जमाया रंग

फतेहपुर. कस्बे 573वें स्थापना दिवस पर नगरपालिका की ओर से होटल हवेली में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक कलाकारों ने प्रदर्शन किया। हास्य कवि हरीश हिंदुस्तानी की मीठी चुटकिया और व्योंगक्तियां, नंदिता त्यागी के लोक गीत, रियलिटी शो के विजेता थानू खां के गीत, जोधपुर की नर्तकी शाहनाज फोगा के लोक नृत्य, सरकारी शिक्षकों की ओर से प्रस्तुत रींगस का भैरूजी नृत्य की प्रस्तुतियों ने रविवार देर रात तक समा बांधे रखा। कार्यक्रम में अतिथियों ने केक काटकर कस्बे का स्थापना दिवस मनाया और लोगों को शुभकामनाएं दी। समारोह में विधायक हाकम अली खान, विधायक अभिनेष महर्षि, पूर्व डीआइजी सीबी शर्मा, प्रधान शांतिदेवी, पालिकाध्यक्ष फतेहपुर मुश्ताक नजमी, पालिकाध्यक्ष रामगढ दूदाराम चोहला, एडीएम राकेश कुमार, एसडीएम दयानंद रूयल, डीएसओ कपिल उपाध्याय, डीएसपी राजेश विद्यार्थी, तहसीलदार रामचन्द्र गुर्जर, ईओ नपा नूर मौहम्मद, कोतवाल गुर भूपेन्द्र सिंह, सदर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार धनकड, बीसीएमओ डॉ. दलीप कुलहरी के अलावा महिपाल नेहरा, गफूर खान, पालिका उपाध्यक्षा निकिता रिणवां आदि थे। स्थापना दिवस पर हुए क्रिकेट मैच में बेस्ट बॉलर के रूप में शहर कोतवाल गुर भूपेन्द्र सिंह को सम्मानित किया गया। मैच में नगरपालिका ओर शिक्षा विभाग की टीम संयुक्त विजेता रही। इस अवसर पर राजेश जांगिड की बांसुरी वादन और राजलदेसर की ढप मंडली ने भी प्रस्तुति दी। थानू खां ने जब स्टेज के नीचे उतर कर गीत गाए तो विधायक हाकम अली खां, विधायक अभिनेष महर्षि सहित अन्य अतिथि नाचने लगे।