सीकर. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का जयपुर से शाकंभरी मंदिर जाते समय श्रीमाधोपुर, रींगस व खंडेला में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। श्रीमाधोपुर में पूर्व विधायक झाबर सिंह खरा की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर नारेबाजी के बीच राजे का स्वागत किया। इसके बाद वे रींगस व खंडेला होते हुए शाकंभरी मंदिर के लिए रवाना हुई। इस दौरान रींगस व खंडेला के अलावा भी रास्ते में जगह- जगह भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजे का स्वागत- सत्कार किया। शाकंभरी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शाम को विराट नगर के लिए रवाना होगी।